बहरोड़ (अलवर). जिले के बहरोड़ में गुरुवार को बहरोड़ पुलिस और बानसूर पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है.
बहरोड़ में पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का किया पर्दाफाश बता दें कि थाना प्रभारी जितेंद सिंह ने बताया कि सतपाल कांस्टेबल टीम को सूचना मिली कि बाइक चोर गिरोह है जो बिना नंबर की बाइकों को चोरी करता है. जिस पर सीआई की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की.
पढ़ेंःधौलपुर में चोरों ने ज्वेलरी शो रूम को बनाया निशाना, करीब 55 लाख रुपए लेकर हुए फरार
पूछताछ में सामने आया कि एक दर्जन लोगों का गिरोह है जो रात को सुनसान जगह दुकानों में चोरी और वाहन चोरी करता है साथ ही उन चोरो ने एक ग्रुप भी बना रखा है, जिसमें चोरी के वाहन बेचते है. टीम ने कार्रवाई करते हुए एक ट्रैक्टर, डीजे का सामन और एक बाइक सहित तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. जिसमें एक चोर नाबालिक है. ये सारी घटना बानसूर की है. पकड़े गए तीनों चोरो को शुक्रवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा.