खेरली (अलवर). कस्बा पुलिस ने बुधवार को राजीव गांधी सेवा केन्द्रों से हो रही सोलर बैटरी और अन्य सामान की चोरी की वारदात का खुलासा किया पुलिस ने पंचायत भवनों में 160 से ज्यादा बैटरी चोरी के मामले का भी खुलासा किया है. आरोपी चोरी करने के लिए बोलेरो और मारुति कार इस्तेमाल करते थे.
थाना अधिकारी सचिन कुमार शर्मा ने बताया, कि खौंकर ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी प्रकाश चंद गुर्जर ने 3 दिसम्बर की रात को ग्राम पंचायत मुख्यालय खौंकर से 24 सौर उर्जा बैटरी, 2 ई-मित्र की बैटरी और 2 मेजपोटा सामान की चोरी का केस दर्ज कराया था. इस मामले को गंभीरता से लेते हुऐ कार्रवाई करने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक अलवर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अलवर ग्रामीण के निर्देशन में स्पेशल टीम का गठन किया गया था.
सोमवार को मुखबीर की ओर से समीपवर्ती ग्राम खौंकर में स्थित कुएं के पास बैटरी चोरों के होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. जहां पर चार अज्ञात व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे, जिनका पीछा कर पुलिस ने उन्हें धर दबोचा. पुलिस की ओर से मामले में चारों लोगों से पूछताछ पर वारदात का खुलासा हुआ.