बानसूर (अलवर).जिले के बानसूर क्षेत्र के गांव बुटेरी में 6 दिन पूर्व हुई हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार बानसूर के गांव बुटेरी में एक युवक रविन्द्र शेखावत की हत्या कर शव को गांव के बाहर सड़क के किनारे फेंक दिया गया था. जिसके बाद इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी राममूर्ति जोशी के निर्देश पर टीम गठित की गई. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रदीप गुर्जर, जगदीश गुर्जर, सुरेंद्र मेघवाल को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
गौरतलब है कि 4 मार्च को गांव बुटेरी में एक मजदूर युवक रविंद्र शेखावत की हत्या करके उसके शव को गांव के सड़क के किनारे फेंक कर चले गए थे. जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश के चलते शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया गया था और पुलिस के समझाइश के बाद और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी करने के आश्वासन को लेकर शव का मेडिकल बोर्ड की ओर से पोस्टमार्टम करवाया गया था.