राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर : युवक की हत्या कर शव को गांव के बाहर फेंकने के मामले का खुलासा, तीन गिरफ्तार - हत्यारों का पुलिस ने किया खुलासा

अलवर के बानसूर में गत 4 मार्च को एक युवक की हत्या कर शव को गांव के बाहर फेंकने वाले हत्यारों का पुलिस ने खुलासा करते हुए इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी 4 मार्च को गांव बुटेरी में एक मजदूर युवक की हत्या कर शव को गांव के सड़क किनारे फेंक कर चले गए थे. जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश था. लोगों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन भी किया गया था.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, अलवर समाचार, alwar news
युवक की हत्या कर शव को गांव के बाहर फेंकने वाले हत्यारों का पुलिस ने किया खुलासा

By

Published : Mar 11, 2021, 9:16 AM IST

बानसूर (अलवर).जिले के बानसूर क्षेत्र के गांव बुटेरी में 6 दिन पूर्व हुई हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार बानसूर के गांव बुटेरी में एक युवक रविन्द्र शेखावत की हत्या कर शव को गांव के बाहर सड़क के किनारे फेंक दिया गया था. जिसके बाद इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी राममूर्ति जोशी के निर्देश पर टीम गठित की गई. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रदीप गुर्जर, जगदीश गुर्जर, सुरेंद्र मेघवाल को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

गौरतलब है कि 4 मार्च को गांव बुटेरी में एक मजदूर युवक रविंद्र शेखावत की हत्या करके उसके शव को गांव के सड़क के किनारे फेंक कर चले गए थे. जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश के चलते शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया गया था और पुलिस के समझाइश के बाद और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी करने के आश्वासन को लेकर शव का मेडिकल बोर्ड की ओर से पोस्टमार्टम करवाया गया था.

यह भी पढ़ें:फर्जी दस्तावेजों से कंपनी बनाकर 651 करोड़ के बिल जारी करने का मामला उजागर

बता दें कि तीन मार्च की रात्रि को युवक रविंद्र को एक व्यक्ति ने किसी बहाने से बुलाकर लेकर गया था और 4 मार्च सुबह को युवक रविंद्र शेखावत का शव बुटेरी गांव के बाहर सड़क किनारे पड़ा मिला था. इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद नीमराणा डीवाईएसपी महावीर सिंह शेखावत और बहरोड़ डीवाईएसपी देशराज सिंह मय जाब्ते के साथ पहुंचे. जहां से एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड बुलाकर छानबीन की गई.

वहीं, इस मामले को लेकर भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने इस मामले की जांच कोटकासिम थाना अधिकारी महावीर सिंह को दी जिसके बाद ततारपुर थानाधिकारी विजय चंदेल ने टीम बनाकर हत्यारों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल इस मामले में अभी एक आरोपी राकेश गुर्जर फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details