बहरोड़ (अलवर).जिले के नीमराणा पुलिस ने रिक्को आवासीय डेवलपर्स के डायरेक्टर निधि अरोड़ा को निवेशकों और किसानों से धोखाधड़ी करने के मामले में शनिवार को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया. जिसके बाद उन्हें न्यायालय में पेश किया. जहां न्यायालय से निधि अरोड़ा को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया. जिसने पुलिस पूछताछ कर रही है. जिसमें कई खुलासे होने की आशंका है.
नीमराणा थाना प्रभारी हरदयाल सिंह ने बताया कि 2018 में नीमराणा के मोलहड़िया गांव में राजेश गुप्ता द्वारा एक एफआईआर दर्ज कराई गई थी. जिसमें चंद्रप्रकाश अरोड़ा और निधि अरोड़ा ने फ्लेट देने के नाम पर रुपये जमा करवाए. जिसके बाद न तो उन्होंने फ्लेट दिया और न ही रुपये वापस किए. जिस पर अनुसंधान करते हुए निधि अरोड़ा को शनिवार को गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया गया. जिसको दो दिन का पीसी रिमांड पर लिया गया है. जिससे पूछताछ कर निवेशकों के पैसे रिकवर कराने की कोशिश की जा रही है.