राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बहरोड़ : निवेशकों से धोखाधड़ी, महिला बिल्डर गिरफ्तार - निवेशकों से धोखाधड़ी

नीमराणा पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले का खुलासा करते हुए शनिवार को रिक्को आवासीय डेवलपर्स के डायरेक्टर निधि अरोड़ा को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया और कोर्ट में पेश किया.

Alwar news,  अलवर खबर
धोखाधड़ी मामले में महिला बिल्डर को किया गिरफ्तार

By

Published : Mar 7, 2020, 8:12 PM IST

बहरोड़ (अलवर).जिले के नीमराणा पुलिस ने रिक्को आवासीय डेवलपर्स के डायरेक्टर निधि अरोड़ा को निवेशकों और किसानों से धोखाधड़ी करने के मामले में शनिवार को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया. जिसके बाद उन्हें न्यायालय में पेश किया. जहां न्यायालय से निधि अरोड़ा को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया. जिसने पुलिस पूछताछ कर रही है. जिसमें कई खुलासे होने की आशंका है.

महिला बिल्डर गिरफ्तार

नीमराणा थाना प्रभारी हरदयाल सिंह ने बताया कि 2018 में नीमराणा के मोलहड़िया गांव में राजेश गुप्ता द्वारा एक एफआईआर दर्ज कराई गई थी. जिसमें चंद्रप्रकाश अरोड़ा और निधि अरोड़ा ने फ्लेट देने के नाम पर रुपये जमा करवाए. जिसके बाद न तो उन्होंने फ्लेट दिया और न ही रुपये वापस किए. जिस पर अनुसंधान करते हुए निधि अरोड़ा को शनिवार को गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया गया. जिसको दो दिन का पीसी रिमांड पर लिया गया है. जिससे पूछताछ कर निवेशकों के पैसे रिकवर कराने की कोशिश की जा रही है.

पढ़ेंः अलवर के बहरोड़ में लगा बाबा श्याम का लक्खी मेला, भक्तों का लगा तांता

थाना प्रभारी ने बताया कि निधि अरोड़ा भी मुख्य आरोपी है साथ ही इसके चंद्रप्रकाश अरोड़ा को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. रिक्को डेवलपर्स के डायरेक्टर निधि अरोड़ा के गिरफ्तार होने की सूचना पर सैकड़ों निवेशक पुलिस थाने पहुंचे और अपने पैसे वापस दिलाने की मांग थाना प्रभारी से करने लगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details