राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने पकड़ा शातिर बदमाश - भिवाड़ी में क्राइम

भिवाड़ी क्षेत्र के फूलबाग थाना पुलिस ने देर रात मुठभेड़ के बाद दिल्ली के हार्डकोर बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा पिकअप को रुकवाने के दौरान आरोपी ने पुलिस पर वाहन चढ़ाने का प्रयास किया तो पुलिस ने उस पर फायरिंग कर गाड़ी को पकड़ लिया.

pickup theft in Bhiwadi, rogue arrested in Bhiwadi
मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने पकड़ा शातिर बदमाश

By

Published : Jan 23, 2021, 10:49 PM IST

भिवाड़ी (अलवर). जिले के भिवाड़ी क्षेत्र के फूलबाग थाना पुलिस ने देर रात मुठभेड़ के बाद दिल्ली के हार्डकोर बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा पिकअप को रुकवाने के दौरान आरोपी ने पुलिस पर वाहन चढ़ाने का प्रयास किया तो पुलिस ने उस पर फायरिंग कर गाड़ी को पकड़ लिया. आरोपी ने दो तीन बार वाहन चढ़ाने की कोशिश की, जिसमें पुलिसकर्मी बाल बाल बच गए.

मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने पकड़ा शातिर बदमाश

पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने बताया कि बीती रात पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि एक व्यक्ति शाहिद खान पुत्र सुलेमान खान की पिकअप को अज्ञात चोर चोरी करके ले गया है, जो कैपिटल मॉल की तरफ भागा है. सूचना के बाद पुलिस ने पीछा किया तो पिकअप चालक ने बहुत ही खतरनाक तरीके से पिकअप को घुमा कर पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस इस में बाल-बाल बच गई और कई जगह नाकेबंदी तोड़ते हुए धारूहेड़ा की तरफ भागने लगा.

पिकअप का पीछा कर रहे गस्त अधिकारी बलवान सिंह सब इंस्पेक्टर ने इसकी सूचना अपने पुलिस अधिकारियों को दी. पिकअप चोर बहुत ही तेज गति से भगा कर ले जा रहा था और दर्दनाक हादसे को अंजाम दे सकता था, लेकिन पुलिस ने उसे भारी मशक्कत के बाद पकड़ने में कामयाब रहे. पुलिस को देखकर उस वाहन चोर ने गाड़ी पर उतर कर भाग गया पुलिस ने 1 किलोमीटर दूर खेतों में भागकर उसको पकड़ा. पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए फायर भी किए. पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम दीपांशु गौतम है, जोकि दिल्ली के नरेला का रहने वाला है.

पढ़ें-भरतपुर: पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, फायरिंग में एक महिला सहित 3 लोग घायल

घटना में चोरी गई पिकअप को बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि बदमाश का पीछा कर रहे थे, तो पुलिस ने फायरिंग कर आरोपी को पकड़ा. पुलिस ने बताया कि यह बदमाश हत्या लूट व चोरी के करीब 10 वारदातों को अंजाम दे चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details