भिवाड़ी (अलवर).फूलबाग थाना पुलिस ने एक बाइक चोर शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की गई करीब आधा दर्जन बाइक और करीब एक दर्जन फर्जी नंबर प्लेट बरामद की है.
पुलिस ने बताया, कि आरोपी इरशाद तिजारा थाना क्षेत्र के जैरोली गांव का निवासी है. आरोपी ने क्षेत्र में बड़ी संख्या में वारदात अंजाम देने की बात कबूल की है. आरोपी के कब्जे से एक बाइक भी बरामद की गई है. पुलिस को उम्मीद है, कि आरोपी से पूछताछ में चोरी की कई वारदातों से पर्दा उठ सकता है.