बहरोड़.अलवर के खैरथल पुलिस ने चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाली गैंग का खुलासा करते हुए आधा दर्जन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. चोरी किए गए वाहनों को भी बरामद किया है. खैरथल थाना प्रभारी करण सिंह ने बताया क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही थीं, जिससे आम आदमी परेशान था. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टीम गठित कर बदमाशों को पकड़ने के लिए जगह जगह दबिश दी गई. पुलिस इस मामले में अन्य आरोपियों की भी तलाश कर रही है.
आरोपियों के कब्जे से ट्रैक्टर-ट्रॉली, पानी के टैंकर, 2 पिकअप, 2 मोटरसाइकिल, 2 ट्रैक्टर, 1 पिकअप, 1 बोलेरो गाड़ी भी बरामद की गई है. पकड़े गए बदमाश शरीफ पुत्र दीन मोहम्मद निवासी नांगल मोजिया, सचिन पुत्र कंवर सिंह राजपूत निवासी टेकडा, जफर पुत्र जुहरुदीन नांगल मोजिया, साबिर पुत्र राजू खां, फारुख पुत्र खुर्शीद को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए सभी बदमाशों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेगी ताकि अन्य वारदातों का खुलासा हो सके.