भिवाड़ी (अलवर).अलवर जिले के भिवाड़ी कस्बे के यूआईटी थाना क्षेत्र स्थित चार स्पा सेंटरों पर पुलिस ने शनिवार को छापा मारते हुए दो लड़के और 10 लड़कियों को गिरफ्तार किया है. युवक-युवतियों से पूछताछ की जा रही है.
भिवाड़ी पुलिस उपाधीक्षक हरिराम कुमावत ने बताया कि इन चारों स्पा सेंटरों पर अनैतिक कार्य होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद बोगस ग्राहक भेजकर मामले की पुष्टि की गई. इसके बाद कार्रवाई करते हुए कुल 12 युवक युवतियों को गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई को दो थानों की पुलिस व दो डीएसपी ने अंजाम दिया है. पुलिस उपाधीक्षक ने बताया की हिरासत में लिए गए सभी आरोपियों की भूमिका के बारे में भी जांच की जा रही है.