अलवर.शहर के अरावली विहार थाना पुलिस व डीएसटी टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए चोरी का मोबाइल रखने वाले सहित दो मोबाइल स्नेचरों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने आईसर फैक्ट्री के पीछे से छीना हुआ मोबाइल भी बरामद कर लिया है. मामले में पुलिस का कहना है कि इन आरोपियों पर शहर के विभिन्न थानों में कई मुकदमें दर्ज हैं. इनसे पूछताछ में और भी खुलासे होने की संभावना है.
शहर के अरावली विहार थाने के हेड कांस्टेबल ने बताया कि साडोली गांव हाल निवासी लक्ष्मी नगर दिल्ली रोड सुनील महावर ने थाने पर शिकायत दर्ज कर बताया कि 14 अक्टूबर 2020 को वह मजदूरी कर साइकिल से लक्ष्मीनगर जा रहा था. तभी आईसर फैक्ट्री के पीछे एक बाइक पर सवार होकर दो अज्ञात लोग आए. जिन्होंने मेरा मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए.