राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: चोरी का मोबाइल रखने वाले सहित दो मोबाइल स्नेचरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - अलवर में दो मोबाइल स्नेचर

अलवर के अरावली विहार थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए चोरी का मोबाइल रखने वाले सहित दो मोबाइल स्नेचरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने छीना हुआ मोबाइल बरामद किया है. फिलहाल इनसे पूछताछ की जा रही है और भी खुलासे होने की संभावना है.

अलवर न्यूज, राजस्थान न्यूज, alwar news, rajasthan news
दो मोबाइल स्नेचरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Mar 31, 2021, 3:14 PM IST

अलवर.शहर के अरावली विहार थाना पुलिस व डीएसटी टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए चोरी का मोबाइल रखने वाले सहित दो मोबाइल स्नेचरों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने आईसर फैक्ट्री के पीछे से छीना हुआ मोबाइल भी बरामद कर लिया है. मामले में पुलिस का कहना है कि इन आरोपियों पर शहर के विभिन्न थानों में कई मुकदमें दर्ज हैं. इनसे पूछताछ में और भी खुलासे होने की संभावना है.

दो मोबाइल स्नेचरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

शहर के अरावली विहार थाने के हेड कांस्टेबल ने बताया कि साडोली गांव हाल निवासी लक्ष्मी नगर दिल्ली रोड सुनील महावर ने थाने पर शिकायत दर्ज कर बताया कि 14 अक्टूबर 2020 को वह मजदूरी कर साइकिल से लक्ष्मीनगर जा रहा था. तभी आईसर फैक्ट्री के पीछे एक बाइक पर सवार होकर दो अज्ञात लोग आए. जिन्होंने मेरा मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए.

पढ़ें:डूंगरपुर: दो बाइक की टक्कर में घायल युवक ने चार दिन बाद तोड़ा दम

पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए साइक्लोन सेल और तकनीकी सहायता से ट्रांसपोर्ट नगर मस्जिद के पास से चोरी का मोबाइल खरीदने के लिए पहुंचे दीपक उर्फ मोनू जोशी निवासी 60 फुट रोड को धर दबोचा है. वहीं आईसर फैक्ट्री के पास से छीना हुआ मोबाइल बरामद किया गया.

जिसकी पूछताछ के आधार पर कार्रवाई करते हुए डीएसटी टीम की ओर से मोबाइल छीनने की वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी नरेश उर्फ सोनू और बंटी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी दीपक पर शिवाजी पार्क और एनईबी थाने में व बंटी पर शिवाजी पार्क थाना, कोतवाली थाना, अरावली विहार थाने में पहले से मामले दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details