बहरोड़ (अलवर).अलवर की नीमराणा थाना पुलिस ने एक युवक के अपहरण मामले में कार्रवाई करते हुए दो घंटे बाद दो बदमाशों को हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया है. नीमराणा पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.
युवक का अपहरण करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार नीमराणा थाना प्रभारी हरदयालसिंह ने बताया कि सुबह सुनील कुमार पुत्र रामस्वरूप अहीर निवासी रामचंद्रपुरा थाना मांडण अपने कमरे से कंपनी जा रहा था. रास्ते में इक्को गाड़ी से आधा दर्जन लोगों ने उसके साथ मारपीट कर उसे गाड़ी में डाल रेवाड़ी ले गए और वहां पर भी उसके साथ मारपीट की.
इस पूरे घटनाक्रम को वहां पर मौजूद चाय वाले ने देख पुलिस को सूचना दी. जिसेक बाद नीमराणा पुलिस ने नाकेबंदी कर अपहरणकर्ताओं की गाड़ी का पीछा कर उनको रेवाड़ी में जाकर पकड़ा. थाना प्रभारी ने बताया कि अपहरणकर्ता और अपहृत युवक एक ही जगह रहते थे. किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई थी. जिसके बाद आरोपी नवीन और जितेंद ने अपने साथियों को बुलाकर उसका अपहरण कर लिया.
पढ़ें-झालावाड़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 ट्रकों से 735 किलो डोडा चूरा किया बरामद
मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपियों नवीन पुत्र मदन मेघवाल निवासी गनियाल थाना हेटली जिला महेंद्रगढ़ और जितेंद पुत्र इंद्राज सिंह धोबी निवासी रेवाड़ी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही अन्य बदमाशों की तलाश में टीमें भेज रखी हैं. पकड़े गए दोनों बदमाशों के खिलाफ धारा 323, 341, 356 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.