अलवर. जिले में इलेक्ट्रॉनिक आइटम व राशन के सामान की तरह खुलेआम हथियार सप्लाई हो रहे हैं. अलवर की खुशखेड़ा पुलिस ने हाल ही में दो हथियार सप्लाई करने वाले तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिन्होंने कई खुलासे किए हैं.
अलवर में गिरफ्तार अवैध हथियार के डीलर ने किए कई खुलासे दरअसल पुलिस ने अवैध हथियार की सप्लाई करने के आरोप में दो लोगों को भिवाड़ी से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश व भरतपुर सहित आसपास क्षेत्र में बनने वाले हथियारों को अवैध रूप से अलवर में ऑन डिमांड सप्लाई करते थे. देसी कट्टा तीन से पांच हजार रुपए में बिक रहा है. वहीं अवैध पिस्टल 25 से 40 हजार रुपए तक बेची जा रही है. पूछताछ में उन्होंने कई बड़े खुलासे किए हैं.
पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों तस्करों ने अभी तक जिन लोगों को हथियार सप्लाई किए हैं उनकी तलाश की जा रही है. पुलिस का कहना है कि ये पिछले कई सालों से हथियार सप्लाई करने का काम कर रहे थे. इनकी मदद से हथियार बनाने वाले व अन्य राज्यों में हथियार सप्लाई करने वाले लोगों तक भी पहुंचा जा सकता है. आरोपी अलवर के उत्तरी भाग व हरियाणा से सटे हुए क्षेत्र में अधिक सक्रिय थे. लोग अपनी जान पहचान के लोगों की मदद से ऑन डिमांड हथियार सप्लाई करते थे. वहीं अलवर में वो लोग एक डीलर की तरह काम करते थे. हथियार कहां बनता है व कौन लोग बनाते हैं? फिलहाल इसकी उनको कोई जानकारी नहीं है. लोगों की जरूरत व डिमांड के हिसाब से हथियार अलवर में बेचे जाते थे.
अलवर पुलिस अधीक्षक पारिश देशमुख ने बताया के अलवर में लंबे समय से हथियार सप्लाई होने की सूचनाएं मिल रही थी. इस पर लगातार हथियार बनाने वाले व सप्लाई करने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही थी. वहीं भिवाड़ी के खुशखेड़ा में दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. यह लोग मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश व भरतपुर के आसपास क्षेत्र में हथियार बनाने वाली फैक्ट्री में लोगों से संपर्क में थे. एसपी ने कहा यह लोग देसी कट्टा तीन से पांच हजार रुपए में बेचते थे. पूछताछ के दौरान पता चला है कि ये अवैध पिस्टल को 25 से 40 हजार रुपए में बेचते थे. वहीं देसी कट्टे का कारतूस 300 से 400 रुपए में बेचते थे. एसपी ने कहा कि तस्करों ने अब तक जिन लोगों को हथियार सप्लाई किए हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के आधार पर उनका उनका डाटा तैयार किया जा रहा है.