भिवाड़ी (अलवर).जिले में बीते दिनों अलग-अलग जगहों पर 3 मोबाइल की दुकानों में चोरों ने चोरी का अंजाम दिया था. इस दौरान चोरों ने दुकान से मोबाइल, बैटरी इन्वर्टर, लैपटॉप चोरी कर लिए थे. इसके बाद फूलबाग थाना में दुकानदारों ने मामला दर्ज करवाया था. जिस पर भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक राममूर्ती जोशी ने आदेश जारी कर चोरों को जल्द गिफ्तार करने के आदेश जारी किए.
इस मामले में फूलबाग थाना अधिकारी जितेंद्र सोलंकी ने कार्रवाई करते हुए 2 चोर को गिरफ्तार कर और एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी के पास से 10 एंड्रॉयड फोन, 9 कीपैड फोन, स्वाइप मशीन, बैटरी इन्वर्टर और लैपटॉप बरामद किए हैं. फूलबाग थानाधिकारी जितेंद्र सोलंकी ने बताया कि भिवाड़ी में लगातार मोबाइल की दुकानों के शटर के ताले टूट रहे थे. 3 मोबाइल के दुकानों में 11, 16 और 19 अक्टूबर को दुकान के ताले टूटे थे.