राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: बॉर्डर होमगार्ड हत्या का आरोपी ट्रैक्टर चालक गिरफ्तार - अलवर में अवैध खनन

अलवर के बलदेव चौकी में खनन माफियाओं ने बॉर्डर होमगार्ड को ट्रैक्टर से कुचल कर हत्या कर दी थी. पुलिस ने इस मामले में आरोपी ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

alwar news,बॉर्डर होमगार्ड के जवान को ट्रैक्टर से कुचला
बॉर्डर होमगार्ड के हत्या का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jul 29, 2020, 11:26 AM IST

राजगढ़ (अलवर). जिले के सरिस्का वन्य क्षेत्र के बलदेवगढ़ चौकी क्षेत्र में खनन माफियाओं ने दो दिन पहले बॉर्डर होम गार्ड के जवान केवल सिंह को ट्रैक्टर से कुचल दिया था. इस मामले में मुख्य आरोपी ट्रैक्टर चालक को टहला पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है.

बॉर्डर होमगार्ड के हत्या का आरोपी गिरफ्तार

डीएसपी मनीष शर्मा ने बताया कि बॉर्डर होमगार्ड के जवान केवल सिंह और उसका साथी राजविंदर सिंह 26 जुलाई की सुबह करीब साढ़े 6 बजे पेट्रोलिंग पर गए थे. तभी कैमोरो के पहाड़ों से अवैध खनन कर पत्थर ले जाते 3 ट्रैक्टर-ट्राली दिखाई दिए. इस दौरान दो ट्रैक्टर चालक भागने में कामयाब हो गए. वहीं होमगार्ड जवान ने तीसरे ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास किया तो ट्रैक्टर चालक लालाराम बंजारा उम्र 25 वर्ष निवासी बंजारा बस्ती नांगल दासा ने बॉर्डर होमगार्ड के जवान केवल सिंह को मारने की नियत से कुचल दिया. जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई.

यह भी पढ़ें.अलवरः रामगढ़ पुलिस ने बजरी से भरा ट्रैक्टर किया जब्त, चालक गिरफ्तार

आरोपी घटना के बाद मौके से फरार हो गया था. जिसे बुधवार को पुलिस की टीम ने भानगढ़ के पास बंजारा बस्ती के डेरो को घेर कर दबिश दी गई तो पहाड़ियों में भागते समय लालाराम को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ट्रैक्टर चालक ने बताया कि अवैध खनन से भरे उसके दो साथी ट्रैक्टर-ट्राली लेकर भाग गए थे. इसलिए वह भी तेजी से भागने की फिराक में था.

यह भी पढ़ें.अलवर: रंगदारी नहीं देने पर की फायरिंग, बाल-बाल बचा दुकानदार

इस दौरान दोनों जवानों ने उसके ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास किया तो उसने ट्रैक्टर उन्हें डराने के लिए उनकी तरफ मोड़ दिया. एक जवान केवल सिंह पर टक्कर लगने के बाद ट्रैक्टर चढ़ गया. जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस अन्य अवैध खनन में मामले में फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details