राजगढ़ (अलवर). जिले के सरिस्का वन्य क्षेत्र के बलदेवगढ़ चौकी क्षेत्र में खनन माफियाओं ने दो दिन पहले बॉर्डर होम गार्ड के जवान केवल सिंह को ट्रैक्टर से कुचल दिया था. इस मामले में मुख्य आरोपी ट्रैक्टर चालक को टहला पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है.
डीएसपी मनीष शर्मा ने बताया कि बॉर्डर होमगार्ड के जवान केवल सिंह और उसका साथी राजविंदर सिंह 26 जुलाई की सुबह करीब साढ़े 6 बजे पेट्रोलिंग पर गए थे. तभी कैमोरो के पहाड़ों से अवैध खनन कर पत्थर ले जाते 3 ट्रैक्टर-ट्राली दिखाई दिए. इस दौरान दो ट्रैक्टर चालक भागने में कामयाब हो गए. वहीं होमगार्ड जवान ने तीसरे ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास किया तो ट्रैक्टर चालक लालाराम बंजारा उम्र 25 वर्ष निवासी बंजारा बस्ती नांगल दासा ने बॉर्डर होमगार्ड के जवान केवल सिंह को मारने की नियत से कुचल दिया. जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई.
यह भी पढ़ें.अलवरः रामगढ़ पुलिस ने बजरी से भरा ट्रैक्टर किया जब्त, चालक गिरफ्तार