बहरोड़ (अलवर).जिले के बहरोड़ के ढीस गांव में दो दिन पहले जमीनी विवाद के बाद बुजुर्ग की हत्या मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है. खेत की मेड को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद तीन महिलाओं ने बुजुर्ग पर कुल्हाड़ी और डंडो से हमला कर दिया था.
बहरोड़ हत्या मामले में पुलिस ने तीन महिलाओं को किया गिरफ्तार बहरोड़ थाना प्रभारी विनोद सांखला ने बताया कि बहरोड़ के ढीस गांव में सोमवार को खेत की मेड को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हुई थी जिसके बाद एक पक्ष के बोदन सिंह पर दूसरे पक्ष की महिलाओं ने जानलेवा हमला कर दिया था.
पढ़ें-दर्दनाक: भरतपुर में दम घुटने से 3 बच्चियों की मौत, खेल-खेल में लॉक कर दी थी वैन की विंडो
हमले में बोदन सिंह पर महिलाओं ने कुल्हाड़ी और लाठी डंडो से हमला कर उसकी हत्या कर दी थी. जिस पर बुधवार को कार्रवाई करते हुए तीन महिलाओं सरिता उर्फ मोटा पत्नी विक्रम जाट, शकुंतला देवी पत्नी विक्रम जाट, संतरा देवी पत्नी रामकुंवार जाट निवाशी ढीस को गिरफ्तार कर मामले की जांच में पुलिस जुट गई है. साथ ही अन्य और कौन कौन लोग थे उसके बारे मे भी जांच की जा रही है.