बहरोड़ (अलवर). जिले के मांडन थाना पुलिस ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने कंपनी से एसी सेट चोरी करने वाली गैंग के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है (Police arrested three accused stole ACs set ). पकड़े गए बदमाश हरियाणा के रहने वाले हैं.
मांडन थाना प्रभारी मुकेश यादव ने बताया कि बीते दिनों घिलोठ औद्योगिक क्षेत्र के गांव डाबडबास में स्थित हैवल्स कम्पनी के हेड प्लांट गिरिश रघुनाथ ने थाने में मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद डिप्टी मैनेजर स्टोर और डिस्पेच पवन कुमार झा की ओर से स्टोर का औचक निरीक्षण किया गया. जिसमें पाया की 16 अप्रैल को 25 एसी सैट डिस्पैच होने थे. लेकिन ठेकेदार के कर्मचारी दीपक यादव और नरेश कुमार और सचिन ने मिलकर डिस्पैच शुदा 25 एसी सैट के साथ 18 एसी सैट कोरियर गाड़ी के चालक कमल से मिलीभगत कर 15 अप्रैल की रात को गाड़ी में भरकर चोरी कर ले गए. जिनकी कीमत करीब 9 लाख रुपये है.