राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बानसूर: पुलिस ने फायरिंग के मामले में तीन आरोपी को किया गिरफ्तार - बानसूर पुलिस

7 जुलाई को बानसूर कस्बे के आसरा चौक में जमीन विवाद को लेकर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने 3 आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने आरोपी से बोलेरो और देशी कट्टा भी जब्त किया है. इन आरोपियों पर कई थानों में कई मामले दर्ज हैं.

Bansur news, firing case, accused arrested
पुलिस ने फायरिंग के मामले में तीन आरोपी को किया गिरफ्तार

By

Published : Jul 17, 2020, 1:12 PM IST

अलवर (बानसूर).7 जुलाई को बानसूर कस्बे के आसरा चौक में जमनी विवाद को लेकर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने 3 आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने बदमाशों की बोलेरो और देशी कट्टा भी जब्त कर लिया है. बता दें कि 7 जुलाई को दोपहर को दो गाड़ियों में आए दर्जनों बदमाशों ने जमीन विवाद को लेकर 8 राउंड फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की थी. इसके बाद पुलिस ने जानलेवा हमला करने वाले मुख्य तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें-सरकार के पास बहुमत है तो विधायकों की परेड करा दे, इतना तिकड़म क्यों ः सतीश पूनिया

पुलिस के अनुसार इस प्रकरण में आरोपी राकेश गुर्जर निवासी बबेड़ी, आरोपी हेमराज निवासी बबेड़ी और आरोपी सत्यवीर गुर्जर निवासी भग्गू का बास हरसोरा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन बदमाशों पर मुंडावर थाना, हरसोरा थाना, आमेर थाना, शाहजहांपुर थाना और आबकारी बहरोड़ थाना सहित नारायणपुर थाना में अलग-अलग दर्जनों प्रकरणों में मामले दर्ज है.

यह भी पढ़ें-हनुमान बेनीवाल का Tweet: 'वसुंधरा बचा रही है गहलोत की अल्पमत वाली सरकार'

वहीं बहरोड़ डीएसपी अतुल साहू ने बताया कि बानसूर कस्बे के हरसोरा बाईपास पर तीनों बदमाशों ने जमीनी मामले को लेकर फायरिंग और जानलेवा हमले की घटना को अंजाम दिया था. इन आरोपियों की तलाश के लिए हरसोरा और बानसूर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने धरपकड़ के लिए कई जगह दबिश दिया था. जिसके बाद इन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं डीएसपी ने बताया कि इस मामले में शेष बचे आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details