राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवरः NDPS के आरोप में एक साल से फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार - Alwar news

अलवर जिले के रामगढ़ थाना पुलिस ने पिछले एक साल से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि आरोपी डोडा-पोस्त बेचने के आरोप में एक साल से फरार चल रहा था.

Police arrested the accused, Alwar news, फरार आरोपी

By

Published : Oct 19, 2019, 6:04 AM IST

रामगढ़ (अलवर).जिले के रामगढ़ थाना पुलिस ने एक साल से फरार चल रहे आरोपी मलकीत सिंह (27) पुत्र स्वर्ण सिंह नौगांव निवासी को धर पकड़ अभियान के तहत गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि आरोपी डोडा-पोस्त बेचने के आरोप में एक साल से फरार चल रहा था.

एक साल से फरार आरोपी हुआ गिरफ्तार

थानाधिकारी भरत लाल महर ने बताया कि आरोपी मलकीत सिंह ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह ड्राइवरी का काम करता है. इस दौरान एक व्यक्ति से उसकी बातचीत हुई, जो अफीम और डोडा-पोस्त का धंधा करता था. उसने बताया कि लालच के कारण वह तीन साल तक काम में लगा रहा. वहीं, आरोपी मलकीत सिंह पिछले एक साल से फरार चल रहा था, जो अपने घर के काम से अलवर आया था, जिसे अलवर पुलिस ने पकड़ लिया.

पढ़ें- हस्तशिल्प कला को नई पहचान देने वाले बाड़मेर के मोडाराम को नेशनल अवार्ड से सम्मानित करेगी भारत सरकार

बता दें कि अरावली विहार पुलिस की ओर से आरोपी को रामगढ़ थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया. वहीं, रामगढ़ थाना पुलिस ने आरोपी को पूछताछ के बाद मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details