राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवरः 3-3 हजार के 2 इनामी बदमाश गिरफ्तार, 2013 से चल रहे थे फरार - अवैध खनन माफिया गिरफ्तार अलवर

अलवर के चोपानकी थाना पुलिस ने रविवार को 3-3 हजार के 2 इनामी बदमाशों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. बता दें कि आरोपियों के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज था.

Police arrested prize miscreants in alwar, अवैध खनन माफिया गिरफ्तार अलवर
पुलिस के हत्थे चढ़े 3-3 हजार के इनामी बदमाश

By

Published : Jan 5, 2020, 5:49 PM IST

भिवाड़ी (अलवर). चोपानकी थाना पुलिस और सीआईयू टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 3-3 हजार के 2 इनामी बदमाशों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. जानकारी के अनुसार वर्ष 2013 में अवैध खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई करते समय आरोपियों ने बाधा डाली थी और फायरिंग भी की थी. साथ ही जानलेवा हमले का भी प्रयास किया गया था.

पुलिस के हत्थे चढ़े 3-3 हजार के इनामी बदमाश

थानाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि आरोपी अवैध खनन कर डंपर ले जा रहे थे तब टीम ने उसे रुकवाया था. जिसके बाद आरोपी अब्बास और इरफान ने फायरिंग करते हुए डंपरो को छुड़ाने का प्रयास किया था और राजकार्य में बाधा डाली. परिवादी लक्खा सिंह ने राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज करवाया था. जिनकी तलाश में भिवाड़ी के चोपानकी थाना पुलिस टीम की ओर से 3-3 हजार के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसके बाद आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

पढ़ें- चाकसू में खेत में काम कर रहे युवक की करंट लगने से मौत

बता दें कि गत कुछ वर्षों में भिवाड़ी का मेवात क्षेत्र अवैध खनन के लिए भी चर्चित रहा है जिसके दौरान बड़ी संख्या में पुलिस ने डम्पर, ट्रैक्टर और दोपहिया वाहन जप्त किए थे. फिलहास, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. आरोपी अब्बास और इरफान दोनों ही हरियाणा के तावडू थाना क्षेत्र स्थित सीलखोह गांव के निवासी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details