राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: रामगढ़ में अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से पांच बाइक बरामद - अलवर रामगढ़ में वाहन चोरी मामला

अलवर जिले के बड़ौदामेव थाना पुलिस ने अन्तर्राज्यीय बाइक चोर को गिरफ्तार किया है. साथ ही चोर के कब्जे से पांच बाइक बरामद की गई है.

alwar latest news,  Alwar Ramgarh latest news
रामगढ़ में अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार

By

Published : Apr 25, 2021, 10:48 PM IST

रामगढ़ (अलवर). जिले के बड़ौदामेव थाना पुलिस ने अन्तर्राज्यीय शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से पुलिस की ओर से पांच बाइक बरामद की गई है.
थाना अधिकारी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर ग्रामीणों की ओर से पेट्रोल पंप के पास एक मोटरसाइकिल चोर पकड़ा गया है. जिसको पुलिस ने पहुंचकर गिरफ्तार किया है.

मामले में सचिन शर्मा बताया कि 20 अप्रैल को हरिराम मीणा पुत्र सरूपा मीणा निवासी बड़ौदामेव ने थाने में एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया. जिसमें लिखा है कि 20 अप्रैल को एक अनजान व्यक्ति पिड़ित के घर की गैलरी में खड़ी मोटरसाइकिल को चोरी करके ले जा रहा था. जिसे देखकर उसने आवाज देकर आसपास अन्य लोगों को बुलाकर उसका पीछा कर पकड़ा लिया. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई.

पढ़ें:झुंझुनू: डॉक्टर दंपति को बनाया बंदूक की नोक पर बंधक...हरियाणा पुलिस बनकर बदमाशों ने की 2.50 लाख की लूट

जिसपर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने पुलिस ने चोर विजय जाटव पुत्र धन्सी जाटव उम्र 21 साल निवासी उदाका थाना कामां जिला भरतपुर को गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस की ओर से आरोपी ने पूछताछ में 5 मोटरसाइकिल चोरी करना कबूल किया है.

पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कामां थाना, जिला भरतपुर में मोटरसाइकिल और आर्म्स एक्ट में 5 मुकदमे दर्ज हैं. इसके अलावा पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी से वाहन चोरी की अन्य वारदाते खुलने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details