राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुलिस ने पिकअप वाहन सहित 3 गौ तस्करों को किया गिरफ्तार, बैरिकेड तोड़कर भाग रहे थे आरोपी - राजस्थान लेटेस्ट अपडेट

पुलिस ने सुबह गौ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की है. गाड़ियों में गोवंश (smuggling of cows in alwar) को भरकर ले जाने की खबर पर पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी कर 22 गोवंशों सहित 3 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है (police arrested cow smugglers). इन वाहनों में क्रूरता से गायों को भर कर ले जाया जा रहा था.

police arrested cow smugglers
पुलिस ने गौतस्कर को किया गिरफ्तार

By

Published : Mar 13, 2022, 12:26 PM IST

बानसूर. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सुबह गोवंश से भरी चार गाड़ियों (smuggling of cows in alwar) को पकड़ा है. पुलिस को मिली सूचना के अनुसार तीन पिकअप गाड़ियों और एक टेंपो में 22 गोवंशों को भरकर ले जाया जा रहा था. खबर मिलते ही पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी कर वाहन सहित 3 गौ तस्करों को गिरफ्तार (police arrested cow smugglers) कर लिया है.

बानसूर थाना अधिकारी रविंद्र कविया ने इस पूरी कार्रवाई की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 3 लोगों को पकड़ने में सफलता हाथ लगी है. हालांकि नाकाबंदी के बाद भी आरोपी कई जगहों पर बैरिकेड तोड़कर फरार हो गए. पुलिस ने खेरथल के समीप तस्करों को गिरफ्तार किया. कार्रवाई के दौरान तस्करों ने पुलिस की गाड़ी और गो रक्षकों की गाड़ी पर भी पत्थर बरसाए, जिससे गाड़ी के शीशे टूट गए.

पढ़ें-Action against cow smuggling : मध्यप्रदेश से यूपी जा रहा था गोवंश से भरा ट्रक..धौलपुर पुलिस ने 30 गोवंश को कराया मुक्त

गौ तस्कर टेंपो छोड़कर फरार:टेंपो में भी 1 गोवंश बरामद किया गया है. बाताया जा रहा है कि, रास्ता भटकने पर गौ तस्कर टेंपो छोड़कर फरार हो गया. ये घटना बानसूर थाना क्षेत्र की बासना इलाके की है. वही 22 गोवंशो को बानसूर की श्री गिरिधर गौशाला में छोड़ा गया है. बानसूर थाना अधिकारी रविंद्र कविया के नेतृत्व में ये कार्रवाई की गई. वही बड़ी संख्या में बानसूर तथा मानेसर हरियाणा के गौ रक्षक भी इस कार्रवाई के दौरान मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details