राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवरः पुलिस के हत्थे चढ़ा भैंस चोर, अब तक 40 वारदातों को दे चुका है अंजाम - रास्थान न्यूज

अलवर की किशनगढ़बास पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक बदमाश को गिरफ्तार किया. जिसके पास से देसी कट्टा और एक राउंड भी बरामद किया. पुलिस पूछताछ में बादमाश ने भैंस चोरी की 40 वारदातों को अंजाम देना कबूला है.

अलवर पुलिस कार्रवाई,  Alwar news
पुलिस ने भैंस चोरी के आरोपी को किया गिरफ्तार

By

Published : Feb 11, 2020, 5:40 PM IST

अलवर (किशनगढ़बास).जिले में आए दिन भैंस चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं. जिन पर कार्रवाई करते हुए किशनगढ़बास थाना पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया. जिसके कब्जे से देसी कट्टा और एक राउंड भी बरामद किया.

पुलिस ने भैंस चोरी के आरोपी को किया गिरफ्तार

थानाधिकारी अजय बड़सरा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बदमाश शेर सिंह उर्फ राजू को नाकाबंदी कर गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि शेर सिंह भैंसों की चोरी करने से पहले उनकी रैकी करता था. उसके बाद गैंग को बुलाकर भैंसों की चोरी की वारदात को अंजाम देता था. अभी तक शेर सिंह ने भैंस चोरी की 40 वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली है.

पढ़ेंः अलवर की सड़कों पर घूम रहे डग्गामार वाहन, आए दिन हो रहे हादसे

पुलिस ने बताया कि बदमाश राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 पर स्थित कस्बों में विभिन्न गैंगों के साथ मिलकर 150 भैंसों की चोरी की वारदात को अंजाम दे चुका है. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विभिन्न टीमें गठित की गई. जिन्होंने मिली सूचनाओं के आधार पर तीन गैंग चिह्नित किए. जिनके मास्टर माइंड पांडू और शेर सिंह उर्फ राजू है. जिसमें से किशनगढ़बास थाना पुलिस और स्पेशल टीम नीमराणा ने संयुक्त रूप से नाकाबंदी कर शेर सिंह को पकड़ कर लिया. साथ ही उसके कब्जे से एक देसी कट्टा और एक राउंड भी जप्त किया. पुलिस ने बताया कि बदमाश शेर सिंह के मेवात इलाके के बदमाशों से गहरे संपर्क है. कोटपुतली, नीमराणा और बहरोड़ इलाकों से भैंसों की चोरी की वारदातों को अंजाम देता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details