भिवाड़ी (अलवर). शहर में भिवाड़ी के फूलबाग थाना क्षेत्र स्थित मटीला चौकी के पास गत 24 जुलाई की रात को एक श्रमिक की हत्या मामले में गुरुवार को पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासील की है. पुलिस ने आरोपी को उत्तर प्रदेश के महाराजगंज से गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
हत्या का आरोपी उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार जानकारी के अनुसार आरोपी ने श्रमिक सिपाही राय की लूट के नियत से गला रेत कर हत्या की थी. पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि मृतक के पास महज 5 हजार रुपए थे जिनको लूटने के लिए आरोपी ने श्रमिक की हत्या कर दी और फरार हो गया. मामले में जांच करते हुए पुलिस ने आरोपी नितिन को यूपी से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने यह भी बताया कि पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया है.
पढ़ेंः कार की सीट के नीचे केबिन बनाकर हो रही थी शराब की तस्करी, 80 बोतलों सहित एक गिरफ्तार
गौरतलब है कि 24 जुलाई की रात लगभग 10 बजे मटीला गांव में हनुमान मंदिर के समीप एक होटल के पास बनी दुकान में मृतक सिपाही राय रहता था, जो स्टेट हाइवे 25 भिवाड़ी पर स्थित है. मुख्य रोड के किनारे दुकान बनी होने के कारण आरोपी घटना के बाद तुरंत फरार होने में कामयाब हो गया था. लेकिन पुलिस ने पीछा करते हुए आरोपी को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया.
मृतक सिपाही राय पिछले लगभग 20 सालों से मटीला में रहकर अपना जीवन यापन कर रहा था. दिन भर मटीला स्थित एक धागा मिल में काम करता और शाम के वक्त अंडे की रेड़ी लगाकर अपना गुजर-बसर करता था. लेकिन 24 जुलाई की रात आरोपी नितिन ने शराब के नशे में सिपाही राय की गला रेत कर हत्या कर दिया. जिस पर दुकान मालिक ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था.