अलवर. जिले के नौगावां थाना पुलिस ने बड़े भाई की गोली मारकर हत्या करने वाले छोटे भाई को 24 घण्टे में गिरफ्तार कर लिया (Police arrested accused of murder). पुलिस ने आरोपी को मुखबिर की सूचना पर हरसौरा बास के जंगलों से गिरफ्तार किया है. दरअसल 18 जून को जमीन को जोतने से रोकने पर दो भाइयों में झगड़ा हो गया था. जिसमें छोट भाई ने बड़े भाई को गोली मार दी. जिससे बड़े भाई की मौत हो गई. घटना के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था.
छोटे भाई ने बड़े भाई की गोली मारकर हत्या की: नौगावां थानाधिकारी सुनील टांक ने बताया कि शनिवार दोपहर को सूचना मिली कि मेघाबास रोड पर एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है. मौके पर पहुंचे तो एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ था. जिसके सीने में गोली लगी थी. मौके पर पूछताछ करने पर पता चला कि जमीन विवाद को लेकर सुखराम उर्फ सुगन ने अपने बड़े भाई कुंवर सिंह के सीने में गोली मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हत्या करने के बाद सुखराम मौके से फरार हो गया.