राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: पुलिस ने लूट का खुलासा कर आरोपियों को पकड़ा - अलवर पुलिस न्यूज

अलवर के रामगढ़ थाना पुलिस ने 20 नवंबर को हुई एक लूट के मामले में एक आरोपी के साथ ही एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया है. पीड़ितों द्वारा मामला दर्ज कराने के बाद पुलिस ने टीम गठित कर मामले का खुलासा किया और आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Alwar loot news, अलवर न्यूज

By

Published : Nov 25, 2019, 8:54 PM IST

अलवर. जिले के रामगढ़ थाना पुलिस ने लूट के एक मामले में एक आरोपी गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने इस मामले में एक बाल अपचारी को भी निरुद्ध किया है. लूट का मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने एक टीम गठित आरोपी को पकड़ा है और घटना का खुलासा किया है.

पुलिस ने लूट का खुलासा कर आरोपियों को पकड़ा

पुलिस ने बताया कि 21 नवंबर को भरतपुर के सीकरी थाना के बुर्जा गांव निवासी अजरू पुत्र समसू मेव ने रिपोर्ट दी थी कि वह अपने साले की बाइक से रामगढ़ आ रहा था. इसी दौरान दो अज्ञात लोगों ने लिफ्ट मांगी. जिसके बाद दोनों ने सुनसान एरिया में बाइक रुकवाकर अजरू के साथ मारपीट की और पर्स, मोबाइल और बाइक छीन ली.

अजरू ने नजदीकी गांव सिरमौर पहुंचकर लोगों को आपबीती बताई और किसी के फोन से घटना की जानकारी अपने पिता को दी. जिसके बाद परिजनों ने अजरू को लेकर पुलिस थाने में आईपीसी की धारा 392 के तहत मामला दर्ज कराया. जिसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर अनुसंधान शुरू किया.

पढ़ें- जयपुर पुलिस के हत्थे चढ़े ATM लूट गैंग 'नासिर' के 10 बदमाश, 14 ATM से लुटे ₹1.35 करोड़

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि लूटी गई बाइक को बेचने की फिराक में रामगढ़ रेलवे स्टेशन के सामने गांव डोली रोड पर मोड़ के पास कोई खड़ा है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक को अपने कब्जे में लेकर नरेश कुमार उर्फ अन्नू पुत्र बुधराम जाटव को गिरफ्तार किया और बाल अपचारी को निरुद्ध किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details