मुंडावर(अलवर). जिले के मुंडावर में हरसौली मोड़ स्थित मेडिकल स्टोर संचालक द्वारा रंगदारी नहीं देने पर फायरिंग कर जानलेवा हमला करने वाले सोनू गुर्जर गैंग के कुख्यात आरोपी हेमंत उर्फ काला जाट को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिससे पुलिस पुछताछ करने में जुटी हुई है.
थानाधिकारी लक्ष्मीकांत शर्मा ने बताया कि मनीष कुमार अपनी मेडिकल दुकान पर बैठा था, तभी दिनांक 28 जुलाई दोपहर 3.30 बजे हेमंत उर्फ काला जाट निवासी झाड़का (कोटकासिम) और संजय गुर्जर निवासी मुंडावर दोनों काले रंग की बाइक पर आए.
पढ़ेंःअलवर: मंगलवार को मिले 176 नए कोरोना मरीज, सेना के 18 जवान भी संक्रमित