राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: रंगदारी नहींं देने पर जानलेवा हमला करने वाला बदमाश गिरफ्तार - मुण्डावर में जानलेवा हमला

अलवर के मुंडावर में पुलिस ने रंगदारी नहीं देने पर जानलेवा हमला करने वाले सोनू गुर्जर गैंग के कुख्यात आरोपी हेमंत उर्फ काला जाट को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पुछताछ करने में जुटी है.

Alwar News,  rajasthan news,  etvbharat news,  rajasthan hindi news,  etvbharat news, मुण्डावर थाना पुलिस,  मुण्डावर में जानलेवा हमला,  कुख्यात आरोपी काला जाट
काला जाट गिरफ्तार

By

Published : Aug 5, 2020, 9:10 PM IST

मुंडावर(अलवर). जिले के मुंडावर में हरसौली मोड़ स्थित मेडिकल स्टोर संचालक द्वारा रंगदारी नहीं देने पर फायरिंग कर जानलेवा हमला करने वाले सोनू गुर्जर गैंग के कुख्यात आरोपी हेमंत उर्फ काला जाट को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिससे पुलिस पुछताछ करने में जुटी हुई है.

थानाधिकारी लक्ष्मीकांत शर्मा ने बताया कि मनीष कुमार अपनी मेडिकल दुकान पर बैठा था, तभी दिनांक 28 जुलाई दोपहर 3.30 बजे हेमंत उर्फ काला जाट निवासी झाड़का (कोटकासिम) और संजय गुर्जर निवासी मुंडावर दोनों काले रंग की बाइक पर आए.

पढ़ेंःअलवर: मंगलवार को मिले 176 नए कोरोना मरीज, सेना के 18 जवान भी संक्रमित

हेमंत जाट उतर कर मनीष की दुकान पर आया और उसपर कट्टा तान कर गोली चला दी. जिससे बचने के लिए मनीष काउंटर के पीछे की तरफ हो गया. गोली काउंटर में से होती हुई दुकान के कांच में लगती हुई दीवार में घुस गई. इससे पहले आरोपी ने 27 जुलाई को शाम करीब 4 बजे दुकानदार को धमकी दी थी कि वो रंगदारी नहीं देगा तो उसे जान से मार देगा.

पढ़ेंःजयपुर: बहू ने सास को उतारा मौत के घाट

पुलिस ने बताया कि मामले में गिरफ्तार आरोपी हेमंत जाट कुख्यात सोनू गुर्जर गैंग का सदस्य है. साथ ही आरोपी पर पूर्व में भी मुंडावर थाने सहित अन्य कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details