राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर के भिवाड़ी में मंदिर से कीमती सामान चोरी करने वाला युवक गिरफ्तार - vicious thief in alwar

अलवर के भिवाड़ी में स्थानीय लोगों की मदद से टपूकड़ा थाना पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. थाना अधिकारी जयप्रकाश ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी प्रथम दृष्टि में संदिग्ध या शातिर प्रवृत्ति का प्रतीत होता है. वहीं आरोपी को कब्जे में लिया और पूछताछ की तो आरोपी के पास पूजा पाठ की सामग्री, मंदिर में मूर्तियों पर चढ़ाए गए छत्र घंटी और मंदिर में लगे बड़े घंटे सहित कई कीमती धातु के साथ मंदिर में मूर्तियों पर लगाए जाने वाले सामान बरामद हुए है.

alwar news, Police arrested thief in alwar, भिवाड़ी में शातिर चोर गिरफ्तार, टपूकड़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार, अलवर में शातिर चोर गिरफ्तार

By

Published : Nov 21, 2019, 9:25 AM IST

भिवाड़ी (अलवर).भिवाड़ी के टपूकड़ा थाना पुलिस ने एक शातिर चोर को स्थानीय लोगों की मदद से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. टपूकड़ा थाना अधिकारी जयप्रकाश ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि गैलपुर के पास एक व्यक्ति जिसे स्थानीय लोगों ने पकड़ा हुआ है. जो प्रथम दृष्टि में संदिग्ध या शातिर प्रवृत्ति का प्रतीत होता है.

शातिर चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सूचना पर टपूकड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी को कब्जे में लिया और पूछताछ की तो आरोपी के पास पूजा पाठ की सामग्री, मंदिर में मूर्तियों पर चढ़ाए गए छत्र घंटी और मंदिर में लगे बड़े घंटे सहित कई कीमती धातु के साथ मंदिर में मूर्तियों पर लगाए जाने वाले सामान बरामद हुए है. वहीं आरोपी की पहचान दिल्ली के निवासी तुलसी राम के रूप में हुई है.

पढ़ेंः 20 साल पहले हथियारों की नोक पर डकैती की वारदात को दिया था, अब जाकर हुआ गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. यह भी सामने आया कि आरोपी ने यह सामान किशनगढ़ क्षेत्र से चुराए है. बहरहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है. वहीं और भी कई बड़े खुलासे होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details