भिवाड़ी (अलवर).भिवाड़ी के टपूकड़ा थाना पुलिस ने एक शातिर चोर को स्थानीय लोगों की मदद से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. टपूकड़ा थाना अधिकारी जयप्रकाश ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि गैलपुर के पास एक व्यक्ति जिसे स्थानीय लोगों ने पकड़ा हुआ है. जो प्रथम दृष्टि में संदिग्ध या शातिर प्रवृत्ति का प्रतीत होता है.
सूचना पर टपूकड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी को कब्जे में लिया और पूछताछ की तो आरोपी के पास पूजा पाठ की सामग्री, मंदिर में मूर्तियों पर चढ़ाए गए छत्र घंटी और मंदिर में लगे बड़े घंटे सहित कई कीमती धातु के साथ मंदिर में मूर्तियों पर लगाए जाने वाले सामान बरामद हुए है. वहीं आरोपी की पहचान दिल्ली के निवासी तुलसी राम के रूप में हुई है.