राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवरः 2 लाख की ऑनलाइन ठगी में विदेशी नागरिक सहित कई गिरफ्तार, फर्जी सिमकार्ड और दस्तावेज बरामद

भिवाड़ी में सोशल मीडिया पर दोस्त बनकर दो लाख रुपए ठगने वाले बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों पर आरोप है कि उन्होंने एक महिला से सोशल मीडिया पर दोस्ती की. जिसके बाद महिला को जाल में फंसा दो लाख रुपए अपने खाते में जमा करा लिए.

online fraudery, bhiwadi news, ऑनलाइन ठगी, अलवर न्यूज
ऑनलाइन ठगी के आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Dec 17, 2019, 5:06 PM IST

भिवाड़ी (अलवर).भिवाड़ी में एक महिला से सोशल मीडिया पर दोस्ती करके दो लाख रुपए ऐंठने के आरोपियों को फूलबाग थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें एक विदेशी है.

ऑनलाइन ठगी के आरोपी गिरफ्तार

पुलिस उपाधीक्षक हरिराम कुमावत ने बताया कि पिछले 29 नवंबर को थाने पर पहुंच एक महिला मनीषा डागर ने मामला दर्ज कराया की उनके साथ सोशल मीडिया पर दोस्त बनाकर दो लाख रुपए ठग लिए गए हैं. जिस पर फूलबाग थाना पुलिस ने एक विशेष टीम गठित कर आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तीन युवक गुरुग्राम क्षेत्र के हैं. वहीं दो महिलाएं मणिपुर के निवासी हैं. साथ ही एक आरोपी नाइजीरिया का रहने वाला है. इस पूरे गैंग को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने आरोपियों से फर्जी कई सारे दस्तावेज और अनेकों मोबाइल सिम बरामद की है.

यह भी पढ़ें. अलवर के भिवाड़ी में नगर पालिका की साधारण सभा मे हुआ हंगामा, पार्षदों ने लगाए एक दूसरे पर आरोप

फूलबाग थाना पुलिस अभी ऑनलाइन ठगी के मामले में आरोपियों से सख्ती से पूछताछ कर रही है. प्रकरण में यह भी सामने आया की गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी बड़े ही शातिर किस्म के बदमाश है. जिन्होंने पीड़िता मनीषा डागर के साथ पहले सोशल मीडिया पर मित्रता की. फिर एक पार्सल के माध्यम से उनको कुछ गिफ्ट आइटम भेजा. मनीषा डागर ने जब गिफ्ट नहीं लिया. जिसके बाद जानकारी दी गई कि यह आपके सोशल मीडिया मित्र की तरफ से भेजा गया है.

यह उनकी पत्नी द्वारा विशेष रूप से भेजा गया है. इसी लिहाज से मनीषा डागर ने विश्वास करते हुए पार्शल को रख लिया. जैसे ही मनीषा डागर उनके जाल में उलझ गई तो कुछ पैसे की जरूरत कहकर मनीषा से दो लाख अपने खाते में जमा करा लिए.

यह भी पढ़ें.पेयजल किल्लत से परेशान महिलाओं ने संभाला मोर्चा, उपखण्ड अधिकारी को दिया ज्ञापन

इस मामले में पुलिस जांच में आरोपियों के सोशल मीडिया अकाउंट, मोबाइल नंबर आदि फर्जी पाए गए. घटना के कुछ दिन बाद तक आरोपियों से मनीषा डागर की बात होती रही. जिसके कुछ दिन बाद आरोपियों ने अपना मोबाइल बंद कर दिया. पुलिस ने पीड़िता द्वारा दी गई जानकारी पर जांच करते हुए दिल्ली से सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की पूछताछ में अभी जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details