राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: फर्जी दस्तावेज बनाकर जमीन हड़पने के मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार

अलवर जिले के बानसूर थाना क्षेत्र में पुलिस ने फर्जी दस्तावेज बनाकर जमीन हड़पने के मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. परिवादी ने थाने में चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था. जिसके तहत दो आरोपियों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं दो आरोपियों को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया है.

case of land grab in alwar, अलवर में आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Sep 27, 2019, 5:48 AM IST

बानसूर (अलवर).जिले के बानसूर कस्बे के पास ढाणी सिलार में फर्जी विक्रय पत्र तैयार कर जमीन हड़पने के मामले में 4 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दरअसल फर्जी तरीके से जमीन का विक्रय तैयार कर लाखों रुपए की जमीन हड़पने का मामला आया सामने आया है. जिसमे परिवादी संतोष कुमार सैनी ने पुलिस थाना बानसूर में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था.

अलवर में जमीन हड़पने का मामल

बता दें कि मामले में दो आरोपी प्रकाश और जयसिंह को न्यायालय में पेश कर 1 दिन पहले बहरोड जेल भेजा गया. वहीं, अन्य दो आरोपी दामोदर सैनी और बनवारी सैनी को गुरूवार को बानसूर के न्यायालय में पेश किया गया. जिसके बाद दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है. जहां पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

ये पढें: रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव को सौंपा गया IBC 2019 इनोवेशन अवार्ड

परिवादी संतोष कुमार सैनी ने बताया कि चारों आरोपियों ने स्टांप पेपर खरीद कर फर्जी तरीके से जमीन का विक्रय पत्र तैयार किया और जमीन हड़प ली. जिसके बाद परिवादी ने बानसूर थाने में जमीन हड़पने का मामला दर्ज करवाया है. जिसके तहत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details