राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: IPL मैच में सट्टे लगाने के आरोप में 3 गिरफ्तार - Alwar latest news

अलवर के रामगढ़ में एसपी तेजस्विनी गौतम के आदेश व आरपीएस राजेश कुमार के निर्देशानुसार सट्टे की खाई वाली करने वाले आरोपियों की धरपकड़ अभियान के अंतर्गत स्थानीय थाना पुलिस ने आईपीएल मैच में सट्टा लगाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

अलवर न्यूज, अलवर लेटेस्ट न्यूज, अलवर हिन्दी न्यूज़, अलवर क्राइम न्यूज, Alwar news, Alwar latest news, Alwar crime news
सट्टे लगाने पर 3 गिरफ्तार

By

Published : Oct 15, 2020, 11:59 AM IST

अलवर.जिले के रामगढ़ में एसपी तेजस्विनी गौतम के आदेश एवम आरपीएस राजेश कुमार के निर्देशानुसार सट्टे की खाई वाली करने वाले आरोपियों की धरपकड़ अभियान के अंतर्गत स्थानीय थाना पुलिस ने आईपीएल मैच में सट्टा लगाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

सुगन सिंह ने बताया कि रामगढ़ थाना अधिकारी रामनिवास मीणा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. टीम रात में गश्त के लिए मंगलवार को रवाना हुई. जिसके बाद मुखबिर की सूचना मिली कि कुछ लोग ऊंटवाल के जंगल में आईपीएल के मैचों पर सट्टा लगा रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. जहां देखा तो 3 लोग एलईडी में मैच देख रहे हैं और फोन पर पैसों के बारे में बात कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें.बाड़मेरः नाबालिग से अश्लील हरकत करने वाला आरोपी शिक्षक माह भर बाद भी गिरफ्त से दूर, एएसपी से शिकायत

जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों की तलाशी ली तो उनके पास कुल करीब 6000 नगद पाए गए. साथ ही एक बड़ी एलईडी, तीन मोबाइल और एक मोटरसाइकिल पाई गई. जिसे बरामद कर रामगढ़ थाने लाया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details