अलवर.जिले के रामगढ़ में एसपी तेजस्विनी गौतम के आदेश एवम आरपीएस राजेश कुमार के निर्देशानुसार सट्टे की खाई वाली करने वाले आरोपियों की धरपकड़ अभियान के अंतर्गत स्थानीय थाना पुलिस ने आईपीएल मैच में सट्टा लगाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
सुगन सिंह ने बताया कि रामगढ़ थाना अधिकारी रामनिवास मीणा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. टीम रात में गश्त के लिए मंगलवार को रवाना हुई. जिसके बाद मुखबिर की सूचना मिली कि कुछ लोग ऊंटवाल के जंगल में आईपीएल के मैचों पर सट्टा लगा रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. जहां देखा तो 3 लोग एलईडी में मैच देख रहे हैं और फोन पर पैसों के बारे में बात कर रहे हैं.