राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: सिक्योरिटी गार्ड हत्या केस को पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाया, 3 आरोपी गिरफ्तार - murder in alwar

भिवाड़ी में हुई सिक्योरिटी गार्ड मोहन लाल की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सुलझा लिया है. पुलिस ने 3 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है.

murder in alwar,  security guard murdered in alwar
3 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jun 13, 2021, 10:58 PM IST

भिवाड़ी (अलवर).भिवाड़ी के फूलथाना क्षेत्र स्थित एक निर्माणाधीन मकान में शनिवार रात मामूली बात पर हुए विवाद में एक सिक्योरिटी गार्ड मोहन लाल की हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद पुलिस ने महज 24 से भी कम समय में मामले की खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को दबोच लिया.

भिलाड़ी पुलिस उपाधीक्षक हरिराम कुमावत ने बताया कि उन्हें प्रकरण को लेकर फोन के माध्यम से सूचना मिली थी की उक्त स्थान पर एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा हुआ है. घटना की सूचना पर पहुंचे आला अधिकारियों ने गहराई से जांच करते हुए मामले को लेकर साक्ष्य जुटाए और हत्या में लिप्त तीन आरोपी दीपक, धीरज और उमेश को गिरफ्तार कर लिया है.

3 आरोपी गिरफ्तार

हरिराम कुमावत ने बताया कि आरोपी मृतक और उनके साथी किशन को पहले से ही जानते थे. लेकिन शराब पीने के मामले में विवाद कुछ ही रोज पूर्व हो गया था. जिस पर रंजिश वश आरोपियों ने मोहनलाल को पीट-पीटकर मौत की घाट उतार दिया. वहीं मोहनलाल के साथियों ने भाग कर जैसे-तैसे अपनी जान बचाई. मृतक मोहनलाल एक पैर से अपाहिज होने के चलते भाग नहीं पाया.

हरिराम ने कहा कि बरहाल हत्या की गुत्थी को प्रथम चरण में तो पुलिस ने निपटा दिया है, लेकिन अभी आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. मामले में अभी तक यह भी निकल कर आया है कि हत्या में शामिल दो आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड पाया गया है. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

आरोपी गिरफ्तार

दूनी में पिछले साल ज्वेलर्स की दुकान में हुई चोरी का हुआ खुलासा

टोंक के दूनी कस्बे के सदर बाजार में 1 वर्ष पूर्व ज्वेलर्स की दुकान से आभूषणों की चोरी के मामले में फरार चल रही एक महिला को दूनी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं एक नाबालिक युवती को भी पुलिस ने दस्तयाब किया है. चोरी के आरोप में 3 महिलाओं की गिरफ्तारी पुलिस द्वारा पूर्व में की जा चुकी है.

दूनी थाना प्रभारी नाहर सिंह ने बताया कि गत वर्ष 2 मार्च को दूनी कस्बे में स्थित कैलाश ज्वेलर्स पर कुछ महिलाएं आभूषण खरीदने के लिए आई थी. ज्वेलर्स को बातों में लगाकर आभूषण दिखाने के नाम पर महिलाओं ने करीब 200 ग्राम सोने के आभूषण चोरी कर ली थी. इस मामले में ज्वेलर्स ने मामला दर्ज करवाया था.

कालवाड़ पुलिस ने डीजल चोरी के मामले में 13 दिन के भीतर सात आरोपियों को किया गिरफ्तार

जयपुर के कालवाड़ थाना क्षेत्र में एचपीसीएल डीजल पाइप लाइन में चोरी करने के मामले में पकड़े गए सातों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. बता दें, कालवाड़ क्षेत्र के माचवा में एचपीसीएल डीजल पाइप लाइन में सेंधमारी मामले में पिछले तेरह दिन में पकड़े गए सात आरोपियों से पूछताछ कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया.

कालवाड़ थानाधिकारी गुरुदत्त सैनी ने बताया कि सभी पकड़े गए सात आरोपियों को कोरोना जांच के लिए कालवाड़ के राजकीय स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र में लाया गया. अभी एचपीसीएल मामले में अन्य दो और सरगनाओं को पकड़ने के लिए पुलिस टीम भेजी गई है, जल्द ही डीजल चोरी के मुख्य सरगना पकड़ा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details