राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवरः पुलिस ने 2 बाइक चोरों को किया गिरफ्तार - 2 bike thieves arrested

अलवर के शाहजहापुर पुलिस ने शुक्रवार को 2 बाइक चोरों को चोरी की गई बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दोनों युवको के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

2 बाइक चोर गिरफ्तार, Shahjahapur Police News
बाइक चोर गिरफ्तार

By

Published : Dec 20, 2019, 7:28 PM IST

बहरोड़ (अलवर). जिले के शाहजहापुर पुलिस ने शुक्रवार को बीजवाड़ मोड़ से 2 बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने चोरी की बाइक भी बरामद कर ली है. पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बाइक चोर गिरफ्तार

थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि बीजवाड़ मोड़ पर एक युवक बाइक लेकर खड़ा है, जो संदिग्ध लग रहा है. उन्होंने कहा कि सूचना मिलने पर जाप्ता सहित मौके पर पहुंचा और मोड़ पर खड़े युवक का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम रिंकू पुत्र राजेश यादव निवाशी बीजवाड़ चौहान और दूसरे ने लवली उर्फ इंद्रजीत बताया. सुरेंद्र सिंह ने बताया कि बाइक के बारे में पूछने पर वह कुछ भी नहीं बता पाया, जिस पर बाइक के नंबर प्लेट के आधार पर जांच की तो गलत पाया गया.

पढ़ें- खूब शराब पीता था, अब 5 बाइक चोरी के आरोप में गिरफ्तार हो गया

सुरेंद्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक से की गई पूछताछ में उसने बताया कि यह बाइक चुराई हुई है और दोनों फर्जी नंबर प्लेट लगाकर घूम रहे थे. साथ ही दोनों बदमाशों ने बताया कि वे हरियाणा से बाइक चोरी कर राजस्थान में नंबर प्लेट बदलकर काम में लेते हैं. वहीं, पुलिस ने बाइक को जप्त कर दोनों युवकों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है. सथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details