बहरोड़ (अलवर).बहरोड़ थाना क्षेत्र के नांगल खोडिया गांव में हत्या, फायरिंग और लूट के आरोपी को पकड़ने आई झुंझनू की खेतड़ी थाना पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसके बाद खेतड़ी थाना पुलिस ने बहरोड़ पुलिस की मदद से एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया.
शनिवार को खेतड़ी थाना पुलिस बहरोड़ के नांगल खोडिया गांव में आई तो, पुलिस और बदमाशों के बीच आमना सामना हो गया. इस दौरान बदमाश के अन्य साथी और परिजनों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और पथराव करने लगे. जिसके बाद पुलिस ने मोर्चा खोला तो, बदमाश वहां से भाग खड़े हुए. हालांकि, बदमाशों के साथ हुई इस मुठभेड़ से पुलिस इंकार कर रही है. लेकिन जब पुलिस बदमाशों का पीछा कर रही थी तो, लोगों ने इसका वीडियो बना लिया था. जिसमें पुलिस और बदमाशों को देख खेतों में काम कर रहे लोग अपने आप को बचाते हुए और भागते हुए दिखाई दे रहे हैं और दोनों तरफ से फायरिंग होने की बात कर रहे हैं. लोगों की बातचीत भी वीडियो में साफ सुनाई दे रही है. वहीं, वीडियो में पुलिस बदमाशों को पकड़ती हुई भी दिखाई दे रही है.
पढ़ेंःजेल में खेल: अलवर कारागार में सजा नहीं मौज काट रहे कैदी!, देखिए भ्रष्टाचार पर बड़ा खुलासा