राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: गणतंत्र दिवस से पहले पुलिस और सीआरपीएफ ने निकाला फ्लैग मार्च - राजस्थान न्यूज

गणतंत्र दिवस से पहले अलवर में पुलिस-प्रशासन भी एहतियातन सर्तक हो गया है. शुक्रवार को डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस और बटालियन के जवानों का फ्लैग मार्च निकाला गया. साथ ही होटलों और धर्मशालाओं की जांच भी की गई.

Police and CRPF flag march, गणतंत्र दिवस तैयारी अलवर
पुलिस और सीआरपीएफ का फ्लैग मार्च

By

Published : Jan 24, 2020, 6:01 PM IST

अलवर.शहर में गणतंत्र दिवस से पहले शुक्रवार को पुलिस, सीआरपीएफ और रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों ने आतंकवादी गतिविधियों और धमकियों को देखते हुए फ्लैग मार्च निकाला. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत, शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र अंतर्गत, एनईबी थाना क्षेत्र अंतर्गत और अरावली विहार थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस और सीआरपीएफ की बटालियन के जवानों ने डीएसपी नरेश शर्मा के नेतृत्व में शहर में पैदल फ्लैग मार्च निकाला और लोगों को भयमुक्त वातावरण में राष्ट्रीय पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए प्रेरित किया. पुलिस शुक्रवार से होटल और धर्मशाला में भी सर्च ऑपरेशन शुरू करेगी. जिससे बाहर से आए लोगों की जांच की जाएगी.

पुलिस और सीआरपीएफ का फ्लैग मार्च

डीएसपी नरेश कुमार शर्मा ने बताया कि 26 जनवरी सुरक्षा को देखते हुए अलवर शहर में पुलिस के द्वारा और सीआरपीएफ की बटालियन की ओर से कोतवाली थाना क्षेत्र, एनईबी थाना क्षेत्र और अरावली विहार थाना क्षेत्र अंतर्गत फ्लैग मार्च निकाला गया. इसके अलावा एक और विशेष अभियान हमने शुरू किया है. जिसमें हम होटल,ढाबे,धर्मशाला को चेक कर रहे है.

पढ़े- याद आए नेताजी : सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर बहरोड़ में सामूहिक राष्ट्रीय गान

जांच की जा रही है की कौन-कौन बाहर से लोग आकर यहां ठहरे हुए हैं और ठहरे हुए हैं तो किस कारण से आए हैं. पुलिस की ओर से सभी होटल, धर्मशाला के रजिस्टर भी चेक किए जाएंगे. इसके अलावा 26 जनवरी वह उससे 1 दिन पूर्व शहर के मेन चौराहे पर पुलिस फोर्स सीआरपीएफ के जवान सुरक्षा की दृष्टि से तैनात किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details