भिवाड़ी (अलवर).नगर पालिका चुनावों के मद्देनजर भिवाड़ी पुलिस अलर्ट पर है. 11 दिसंबर वोटिंग होगी. भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक ने कानून व्यवस्था का जायजा लेने के लिए बूथों का दौरा किया. पुलिस के 1400 जवानों का जाप्ता चुनावों में तैनात किया गया है. चुनावों में किसी तरह की कोई गड़बड़ी ना हो इसके लिए अनुभवी अधिकारियों को कमान सौंपी गई है.
पढे़ं:राजस्थान: जिला प्रमुख चुनाव के अजब-गजब नतीजे और नए समीकरण, इन जगहों पर आए रोचक परिणाम...
पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने बताया कि तिजारा, बहरोड़, खैरथल और किशनगढ़बास में नगर पालिका चुनाव शांतिपूर्वक हों इसके लिए 1400 जवानों का जाप्ता तैनात किया गया है. इन चार शहरों के पालिका चुनाव में दो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों को लगाया गया है. जिनमें नीमराणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व भिवाड़ी अतिरिक्त अधीक्षक को कमान सौंपी गई है. एसपी ने संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों का जायजा लिया और जरूरी दिशा-निर्देश दिए.