अलवर.जिले में होली में शब-ए-बारात का पर्व एक साथ होने के चलते पुलिस प्रशासन ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तैयारी कर ली है. जिसके लिए सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों और कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने वाले लोगों के लिए पुलिस पार्टी, सिग्मा, पुलिस मोबाइल पार्टी सहित पुलिस अधिकारियों का जाब्ता नजर रखेगा. वहीं पुलिस फेक न्यूज के लिए सोशल मीडिया पर नजर रखेगी.
पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि होली और शब-ए-बारात का पर्व एक साथ होने के कारण सांप्रदायिक सद्भावना के लिए पुलिस जिले भर में नजर रखेगी. पुलिस अधिकारी हर हालात पर नजर रखेंगे. दोबारा से कोरोना तेजी से फैल रहा है और कोरोना मरीजों की संख्या प्रदेश में ही नहीं देश भर में लगातार बढ़ रही है. इसलिए त्योहार को राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार ही मनाया जाए और इसके अलावा अफवाह फैलाने वालों पर भी कड़ाई से कार्रवाई की जाएगी. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले लोगों के ग्रुप एडमिन के खिलाफ कार्रवाई होगी.