गौ तस्करी रोकने के लिए एक्शन मोड में पुलिस अलवर. जिले में आए दिन होने वाली गाय चोरी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने शहरी क्षेत्र में छह पुलिस के नाके बनाए हैं. इन नाकों पर रातभर पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं और वाहनों की जांच पड़ताल करते हैं. साथ ही एक्सप्रेस वे पर भी तस्करी रोकने के लिए एक क्यूआरटी टीम तैनात की गई है, जो 24 घंटे गश्त करती है. इस दौरान तस्करी करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी.
अलवर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि तस्करों के खिलाफ अलवर पुलिस सख्त हो गई है. जिले में तस्करी की घटनाओं में कमी आई है. तस्करी करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस की तरफ से सख्त कार्रवाई की जाएगी. सीसीटीवी कैमरे की मदद से चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है. शहरी क्षेत्र में 6 पुलिस नाके भी बनाए गए हैं.
पढ़ें. Cow smuggling in Bharatpur: गाय चुराने के लिए तस्कर कर रहे कार का इस्तेमाल, घटना CCTV में कैद
कुछ दिन पहले एक्सप्रेसवे पर पकड़े गए थे ऊंट :पुलिस की गश्त का खासा असर नजर आने लगा है. कुछ समय पहले एक्सप्रेस वे पर पुलिस टीम ने गश्त के दौरान एक गाड़ी से 3 ऊंट को बरामद किया था. पुलिस ने तस्करों को गिरफ्तार करके ऊंटों को गोशाला में भेजा. इसके अलावा एक्सप्रेस वे पर शराब और गायों की भी खुलेआम तस्करी होती है. तस्कर एक राज्य से दूसरे राज्य में आने जाने के लिए एक्सप्रेस वे काम में लेते हैं.
एक्सप्रेस वे पर नहीं थी वाहनों की जांच की व्यवस्था :दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर पहले वाहनों की जांच पड़ताल की कोई व्यवस्था नहीं थी. इसका फायदा उठाकर तस्कर खुलेआम गौ तस्करी करते थे. मामले की जानकारी पुलिस प्रशासन को मिली. इस पर पुलिस हरकत में आई और एक्सप्रेस वे पर भी गश्त शुरू की. इसके अलावा कैमरों से भी पुलिस 24 घंटे नजर रख रही है.