किशनगढ़बास (अलवर). जिले के किशनगढ़बास में भैंस चोरी करने वाली कट्टू गैंग के मुखिया असरुदीन उर्फ जाहुल और उसके साथी शाहरुख, शकूर और उमर को भैंस चोरी में प्रयुक्त वाहन पिकअप सहित गिरफ्तार कर पुलिस ने कार्रवाई को दिया.
बता दें, कि किशनगढ़बास पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कट्टू गैंग के मुखिया असरुदीन सहित गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार गैंग लीडर असरुदीन उर्फ जाहुल स्वयं भैंसों की रैकी करता था. जिस के बाद अपने साथियों को सूचना देकर भैंस चोरी के लिए बुलवाता था. चोरी की गई भैंसों को पिकअप में भर कर हरियाणा मेवात में ले जाकर बेच देता था.
पढ़ेंःजालोर: गुजराज, महाराष्ट्र और कर्नाटक में फंसे प्रवासियों की मंगलवार को होगी घर वापसी, प्रशासन तैयारियों में जुटा
गैंग लीडर असरुदीन उर्फ जाहुल के खिलाफ स्थानिय थाना खैरथल, किशनगढ़बास और तिजारा में डकैती की योजना, आर्म्स एक्ट और मारपीट के विभिन्न मुकदमे दर्ज है. थानाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि हाइवे के आस पास और गांवों से लगातार हो रही भैंस चोरियों पर नियंत्रण करने के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना किशनगढ़बास की विशेष टीम द्वारा गोपनीय सूचना संदिग्धों की रैकी और स्थानिय स्तर पर एकत्रित की गई सूचनाओं के आधार पर उनके ठिकानों पर दबिश दी गई. जजहां भैंस चोरी में प्रयुक्त वाहन पिकअप सहित दबोचने में पुलिस ने सफलता प्राप्त की है.