अलवर.प्रदेश वासियों के लिए खुशखबरी है. अजमेर-दिल्ली के बाद अब राजस्थान को एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिलने जा रही है. जोधपुर से साबरमती के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का बुधवार से ट्रायल शुरू होगा. इसके बाद 7 जुलाई को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोरखपुर से जोधपुर सहित तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. अजमेर-दिल्ली के बाद यह देश की दूसरी हाई राइजिंग ट्रेन होगी.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ट्रेन होगा कार्यक्रम : उत्तर-पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी शशिकिरण ने बताया कि वंदे भारत ट्रेन सोमवार को चेन्नई कोच फैक्ट्री से रवाना होकर, मंगलवार को जोधपुर पहुंचेगी. बुधवार से ट्रेन का ट्रायल शुरू होगा. इसके बाद 7 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इसमें लखनऊ-गोरखपुर, चेन्नई-तिरुपति और जोधपुर से साबरमती अहमदाबाद वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शामिल हैं. ट्रेन के उद्घाटन की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं.
पढ़ें. Exclusive : वंदे भारत ट्रेन में क्या है खास और सुविधाएं, ईटीवी भारत की नजरों से देखिए अंदर का नजारा
ट्रेन में सभी आधुनिक सुविधाएं : जोधपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अन्य ट्रेनों से अलग होगी. इस ट्रेन में फिलहाल 8 कोच लगाए जाएंगे. यात्रियों की संख्या को देखते हुए कोच की संख्या बढ़ाई जाएगी. अजमेर-दिल्ली के बाद जोधपुर-साबरमती वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन देश की दूसरी हाई राइजिंग ट्रेन होगी. इन ट्रेनों के ऊपर विद्युत तारों से कनेक्ट करने के लिए ऊंचाई वाले कनेक्टर लगाए गए हैं. अन्य वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की तरह इसमें भी सभी आधुनिक सुविधाएं रहेंगी. रेलवे की तरफ से ट्रेन संचालन की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.
वंदे भारत ट्रेन जल्द होगी शुरू जोधपुर में तैयार हुआ ट्रेन का मेंटेनेंस शेड :जोधपुर में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में सभी आधुनिक उपकरण लग चुके हैं. वॉशिंग के अलावा विद्युतीकरण कार्य के लिए भी मशीनें लगाई गई हैं. चेन्नई कोच फैक्ट्री से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सोमवार को रवाना होकर मंगलवार को जोधपुर पहुंचेगी. बुधवार से ट्रेन का ट्रायल शुरू होगा. शुरुआत में 74 से 75 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन का ट्रायल होगा. जबकि जोधपुर-साबरमती के बीच 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन दौड़ेगी. उद्घाटन के 2 से 3 माह बाद ट्रेन की रफ्तार बढ़ाई जाएगी.
पढ़ें. Vande Bharat Train: सफर से खुश नहीं राजस्थान के यात्री, स्पीड-समय डबल डेकर व शताब्दी के बराबर, किराया लगभग दोगुना
एक साथ तीन ट्रेनों का होगा उद्घाटन :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव एक साथ तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. इसमें लखनऊ से गोरखपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के अलावा चेन्नई से तिरुपति और जोधपुर से साबरमती अहमदाबाद के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन होंगी. गोरखपुर में मुख्य कार्यक्रम होगा, जबकि अन्य जगहों पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ट्रेन को रवाना किया जाएगा. जोधपुर में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत व केंद्र सरकार के अन्य मंत्री और प्रदेश के स्थानीय भाजपा नेता मौजूद रहेंगे.