अलवर के इस हाईवे का PM कर सकते हैं शिलान्यास अलवर. दिल्ली-वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेस वे के बाद अब अलवर को एक और हाईवे की सौगात मिलने वाली है. हरियाणा के पनियाला मोड़ से अलवर के बड़ौदामेव तक 8 लेन का 86 किलोमीटर का नया हाईवे बनने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को इसका शिलान्यास कर सकते हैं. यह एक्सप्रेस वे कैमरा, स्पीड कंट्रोल, वाईफाई और एक्सेस कंट्रोल जैसी सुविधाओं से लैस होगा.
इस एक्सप्रेस वे के बन जाने से पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर से आने वाले वाहन अंबाला से सीधा राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 152डी से नारनौल होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 148बी से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस मार्ग पर पहुंच जाएंगे. इससे दिल्ली की सीमा से लगते हुए मार्गों पर भी यातायात का बोझ कम होगा. साथ ही राज्य के सीकर, झुंझुनू, भरतपुर और करौली समेत कई जिलों को इस नए हाईवे से फायदा होगा.
पढ़ें. Expressway in Alwar अलवर में किसान होंगे मालामाल, मिलेगा 500 करोड़ का मुआवजा...
राष्ट्रीय राजमार्ग को मिली मंजूरी : हरियाणा के पनियाला से अलवर जिले के बड़ौदामेव तक करीब 86 किलोमीटर लंबे राष्ट्रीय राजमार्ग को मंजूरी दे दी गई है. राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण कार्य शुरू करने के लिए प्रशासन ने भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. ये प्रकिया अब अंतिम चरण में है. अलवर जिले में 1748 हेक्टेयर भूमि की जरूरत पड़ेगी. पनियाला से अलवर हाईवे कोटपुतली क्षेत्र से गुजरेगी, जिसके लिए 74.76 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण की आवश्यकता होगी. इस मार्ग पर किसी भी रास्ते को चौड़ा नहीं किया जाएगा. बल्कि उसे दोबारा नए सिरे से बनाया जाएगा.
राजमार्ग कोटपुतली, बानसूर, मुंडावर, किशनगढ़ बास, अलवर, रामगढ़-लक्ष्मणगढ़ के रास्ते पनियाला मोड़ होते हुए दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा. कोटपुतली क्षेत्र में इसकी लंबाई 0.305 किमी होगी. जबकि अलवर में इसकी लंबाई करीब 86 किलोमीटर है. राजमार्ग पर जरूरत के हिसाब से इंटरचेंज, अंडर पास व फ्लाईओवर बनाए जाएंगे. हालांकि इनकी संख्या अभी निर्धारित नहीं हुई है.
पढ़ें. Delhi Mumbai Expressway: पीएम मोदी कल देश को समर्पित करेंगे दिल्ली-दौसा-लालसोट खंड, ये रहेगा पीएम का कार्यक्रम
148B दिया है हाईवे का नाम :पनियाला मोड़ से अलवर में बड़ौदामेव तक भूतल परिवहन मंत्रालय की ओर से अनुमोदित नए राष्ट्रीय राजमार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 148B नाम दिया गया है. राजमार्ग के लिए करीब 56 गांवों की जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा. इस हाईवे में कोटपुतली के दो गांव, बानसूर के 14, मुंडावर के 9, अलवर के 18, किशनगढ़ बास के दो, रामगढ़ के 9 और लक्ष्मणगढ़ के 2 गांव शामिल होंगे. पनियाला मोड़ से बड़ौदामेव तक इस राष्ट्रीय राजमार्ग की लंबाई 86 किमी होगी.
फिलहाल एनएचएआई के अन्य विभाग राजमार्ग के लिए काम कर रहे हैं. राजमार्ग पर कैमरा, स्पीड कंट्रोल, वाईफाई, और एक्सेस कंट्रोल जैसी सुविधाएं होंगी. वहीं राजमार्ग को अभी फोर लेन में बनाया जाएगा, बाद में इसका विस्तार जरूरत के हिसाब से किया जाएगा. अलवर सांसद बाबा बालक नाथ ने कहा कि नरेंद्र मोदी पनियाला मोड़ हाईवे का शिलान्यास करेंगे. यह पूरा हाईवे अलवर जिले के अंदर से गुजरेगा. इससे सैकड़ों गांव जुड़ेंगे, जिससे लोगों को फायदा मिलेगा.