अलवर। केन्द्र सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट 2023 में बनकर तैयार हो जाएगा. ये प्रोजेक्ट व्यावसायिक गतिविधियों को गति देने के लिए और दूरियों को पाटने का काम करेगा. ये 1350 किलोमीटर लंबा दिल्ली मुबंई एकस्प्रेस वे है. जो दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात व महाराष्ट्र से होकर गुजरेगा. राजस्थान में इसका काम तेजी से चल रहा है पहले फेस का काम लगभग पूरा हो चुका है.
इस एक्सप्रेस वे का बड़ा हिस्सा अलवर से होकर गुजर रहा है. अलवर के पास एक्सप्रेस वे से एक सड़क की लेन उतारी जाएगी. ऐसे में अलवर के लोग 12 घंटे में सीधे मुंबई पहुंच सकेंगे. इसके अलावा गुजरात और मध्य प्रदेश के जिन शहरों ये एक्सप्रेस वे गुजरेगा, उन शहरों से अलवर के लोग सीधे तौर पर जुड़ सकेंगे.
इस एक्सप्रेस वे को पश्चिमी उत्तर प्रदेश से जोड़ने की तैयारी चल रही है. हरियाणा के बल्लभगढ़ से गौतमबुद्धनगर के जेवर (Ballabhgarh To Jevar)तक 31 किलोमीटर का एक नया एक्सप्रेसवे बनाने को लेकर उत्तर प्रदेश व हरियाणा सरकार की बातचीत चल रही है. उत्तर प्रदेश सरकार ने इस को मंजूरी देते हुए हरियाणा सरकार को पत्र लिखा है. 31 किलोमीटर हाईवे का खर्च उत्तर प्रदेश व हरियाणा सरकार मिलकर उठाएंगी.