अलवर. जिले का इंदिरा गांधी स्टेडियम देशभर में अपनी अलग पहचान रखता है. यहां एथलेटिक सहित कई गेम होते हैं. अलवर के खिलाड़ी देश-विदेश में होने वाली कई प्रतियोगिताओं में अपना लोहा मनवा चुके हैं. इसलिए अलवर के स्टेडियम में सरकार की ओर से एसएआई का गठन किया गया. स्टेडियम में बैडमिंटन, बॉक्सिंग, एथलेटिक्स, जिमनास्टिक, तीरंदाजी, शूटिंग, लॉन टेनिस, क्रिकेट, वॉलीबॉल, हैंडबॉल, बास्केटबॉल सहित सभी गेम आयोजित किए जाते हैं और सुबह शाम खिलाड़ी यहां अभ्यास करते हैं. बता दें कि छोटे बच्चों को स्टेडियम में छोड़ने के लिए महिलाएं उनके परिजन आते हैं.
ऐसे में अलवर के इंदिरा गांधी स्टेडियम में खिलाड़ियों को बेहतर माहौल साईं की तरफ से उपलब्ध कराया जाता है. लेकिन लंबे समय से यहां सेना भर्ती के युवा अभ्यास करते हैं. ऐसे में स्टेडियम का माहौल खराब हो रहा है. सुबह और शाम के समय हजारों की संख्या में युवा दौड़ लगाते हैं और व्यायाम करते हैं. दरअसल अलवर में सेना भर्ती का आयोजन होता रहता है. सेना भर्ती इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित होती है. इसलिए युवा स्टेडियम में ही अभ्यास करते हैं.
हजारों की संख्या में प्राइवेट एकेडमी के युवा स्टेडियम में आते हैं. इनमें से ज्यादातर युवा शराब के नशे में रहते हैं. दिनभर स्टेडियम में शराब पीते हैं और यहां आने वाली महिला खिलाड़ी और बच्चों के परिजनों से छेड़छाड़ भी करते हैं.