भिवाड़ी (अलवर).क्षेत्र के फूलबाग थाना क्षेत्र के एक प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग लगने के कारण फैक्ट्री में काम कर रहे श्रमिकों में अफरा तफरी मच गई. घटना की सूचना पाते ही रीको की दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गए.
प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लगने से सामान जलकर खाक आग पर जल्द काबू पाने के लिए समय रहते खुशखेड़ा, तिजारा और धारूहेड़ा सहित आसपास के दमकल केंद्रों से सहायता ली गई और बचाव अभियान को तेज किया गया, लेकिन सुचारू प्रयासों में कुछ घंटों बाद ही आग पर काबू पा लिया गया. वहीं अभी तक घटना में हुए नुकसान का आकलन नहीं किया जा सका है.
पढ़ें-बीजेपी और काग्रेस में जोड़-तोड़ की राजनीति शुरू, निर्दलीयों को रिझाने के लिए प्रलोभन का दौर शुरू
कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर रोशन मेहंदी रता ने बताया कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी है. बता दें कि परफॉर्मेंस प्लास्टिक में जूतों में प्रयोग किया जाने वाला ईवा बनाया जाता था. घटना में आग प्रचंड इसलिए हुई कि ज्वलनशील केमिकल प्लास्टिक बहुत जल्द ही आग पकड़ते चले गए और देखते ही देखते काला धुआं दूर तक दिखाई देने लगा. कुछ घंटों में ही कंपनी जलकर खाक हो गई. जिसमें कंपनी की बिल्डिंग तक भी धराशाई हो गई है. बहरहाल किसी भी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है. जांच अभी जारी है. नुकसान के आकलन के भी प्रयास किए जा रहे हैं.