अलवर: रामगढ़ थाना पुलिस ने कैथवाडा के जंगल से चोरी की गई 23 बकरियां समेत पिकअप गाड़ी को जप्त किया है. पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ करने में लगी हुई है. वारिशपुर निवासी सुखराम गुर्जर ने बताया कि उनका बेटा वारिसपुर के पहाड़ पर 23 बकरियां लेकर पहाड़ पर चराने गया था.
अलवर में चोरी की 23 बकरियों के साथ पिकअप जप्त पहले से बकरी चोरी की टोह लगा बैठे आधा दर्जन व्यक्तियों ने टोड़ली गांव में बकरियों को पिकअप में भर लिया. पिकअप में बकरी भरने के दौरान वहां आसपास मौजूद किसी व्यक्ति ने उनकी मोबाइल में फोटो खींच ली. सुखराम गुर्जर और उनके दोनों बच्चे दिन भर वारिसपुर के पहाड़ में अपने 23 बकरियों को करीब 2 बजे से शाम 6 बजे तक ढूंढते रहे और आसपास के गांव में भी बकरी गायब होने के बारे में अन्य रहवाहों से बातचीत की.
इसी बीच एक अन्य गांव के चरवाहे ने टोडली गांव में पहाड़ की तलहटी के पास में एक पिकअप गाड़ी में करीब आधा दर्जन लोग बकरियों को भरकर ले जाने की जानकारी दी. पिकअप गाड़ी में बकरी भरते समय अपने मोबाइ से छुप कर पिकअप सहित चोरो की फ़ोटो खिंच ली. पीड़ित ने आसपास के गांवों में जाकर फ़ोटो दिखाई तो गाड़ी के ड्राईवर फकरूद्दीन और खोह निवासी सुरेश की फोटो के आधार पर पहचान की गई.
ये भी पढ़ें: निकाय चुनाव 2019: ब्यावर के वार्ड 39 में कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, एक घायल
सुखराम गुर्जर ने बकरी चोरी की शिकायत लेकर के रामगढ़ थाना पहुंचा. शिकायत दर्ज कराने के बाद रामगढ़ पुलिस ने कैथवाडा से बकरी समेत पिकअप गाड़ी को जप्त कर लिया. मोबाइल में खींची गई फोटो के आधार पर पुलिस ने फखरुद्दीन को हिरासत में लेकर पूछताछ की. छज्जू बास निवासी पिकअप चालक फखरुद्दीन, भम्बल मेघवाल और खोह निवासी सुरेश की पहचान की गई है. पुलिस फखरुद्दीन से पुछचाछ कर रही है.