राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Road Accident in Alwar : तेज रफ्तार पिकअप ने टेंपो और सेंट्रो कार को मारी टक्कर, 2 की मौत, 12 घायल - Rajasthan Hindi News

अलवर के बहरोड में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर एक तेज रफ्तार पिकअप ने टेंपो और सेंट्रो कार को टक्कर मार (Pickup Hits Tempo and Car) दी. हादसे में 2 की मौत हो गई, जबिक 12 घायल हो गए.

Road Accident in Alwar
पिकअप ने टेंपो और सेंट्रो कार को मारी टक्कर

By

Published : May 10, 2023, 6:24 PM IST

बहरोड (अलवर). दिल्ली-जयपुर हाईवे पर बुधवार को तेज रफ्तार पिकअप ने टेंपो और सेंट्रो कार को टक्कर मार दी. हादसे में 2 लोगों को मौत हो गई, जबकि 12 घायल हो गए. इनमें से 3 को गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया है. सभी का इलाज चल रहा है. सूचना पर शाहजहांपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है.

शाहजहांपुर थाना प्रभारी विक्रम चौधरी ने बताया कि बुधवार को राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर शाहजहांपुर के गुगलकोटा मोड़ के पास पिकअप गाड़ी ने टेंपो और कार को टक्कर मार दी. हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल हो गए. सूचना पर शाहजहांपुर पुलिस मौके पर पहुंची. सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया. यहां से घायलों को बहरोड के जिला अस्पताल रेफर किया गया, जबकि तीन लोगों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जयपुर रेफर किया गया है. सभी का इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें. नागौर में बोलेरो-ट्रेलर में भिड़ंत, 3 की मौत, कार के उड़े परखच्चे

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि एक पिकअप तेजी गति से आ रही थी, जिसने टेंपो को पीछे से टक्कर मार दी. इसके बाद उसने एक सेंट्रो कार को भी टक्कर मारी. हादसा राजस्थान हरियाणा बॉर्डर पर गुगलकोटा गांव के पास हुआ. बताया जा रहा है कि टेंपो में सवार एक परिवार मंदिर से दर्शन कर वापिस घर लौट रहे थे. शाहजहांपुर पुलिस घायलों और मृतकों की शिनाख्त करने में जुटी हुई है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details