बहरोड़ (अलवर). दिल्ली-जयपुर हाईवे पर बहरोड़ के कांकर छाजा के पास असंतुलित होकर एक पिकअप गाड़ी आगे चल रहे ट्रक से टकराकर हाईवे के बीच में ही पलट गई है. हादसे में पिकअप चालक की मौके पर मौत हो गई है. वहीं हादसे की सूचना मिलते ही बहरोड़ पुलिस मौके पर पहुंची और हाईवे पर पलटी पिकअप गाड़ी को क्रेन की सहायता से हटाने का प्रयास किया. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि हादसा देर शाम को हुआ है.
दिल्ली-जयपुर हाईवे पर सड़क हादसे में पिकअप चालक की मौत यह भी पढ़ें-केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को किया जाए फौरन बर्खास्त: अजय माकन
बतया जा रहा है कि दिल्ली की ओर से एक पिकअप गाड़ी तेज स्पीड के आ रही थी. अचानक पिकअप गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और आगे चल रहे ट्रक जा टकराई. इस हादसे में पिकअप चालक की मौके पर ही मौत हो गई.
यह भी पढ़ें-कांग्रेस से बागी हुए विधायक हमारे परिवार का हिस्सा हैं, परिवार की बात को बैठकर सुलझा लेंगे- सुरजेवाला
वहीं हादसे में पिकअप गाड़ी के परखच्चे उड़ गए हैं. इस दौरान हाईवे पर लंबा जाम लगा गया है. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद हाईवे पर लगे जाम को खुलवाया है. वहीं मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है.