अलवर.जिले के बड़ौदाकान गांव में रविवार को खेत पर जा रहे दो भाइयों पर एक पालतू कुत्ते ने जानलेवा हमला कर दिया. इस दौरान दोनों भाई जान बचाकर भागने लगे, लेकिन कुत्ते ने एक के गर्दन को अपने जबड़े में पकड़ लिया. जबकि दूसरे के हाथ को लहूलुहान कर दिया. बालकों की आवाज सुनकर कुत्ते के मालिक व आसपास के लोग इकट्ठा हुए और दोनों को कुत्ते से बचाया.
परिजनों ने इलाज के लिए दोनों बालकों को अलवर भर्ती कराया. इलाज के बाद उनको अस्पताल से छुट्टी दे दी है. बालकों के पिता ने बताया कि बड़े बेटे का नाम सोनू तो छोटे बेटे का नाम मोनू है. दोनों रविवार सुबह अपने खेत पर जा रहे थे. इस दौरान रास्ते में एक घर से पालतू कुत्ते ने चेन से छूटकर दोनों पर हमला कर दिया. कुत्ते ने मोनू के हाथ को लहूलुहान कर दिया. जबकि सोनू के गले को अपने जबड़े में फंसा लिया.