अलवर.भंवर जितेंद्र सिंह ने लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. इस मौके पर सीएम अशोक गहलोत भी मौजूद रहे. पर्चा भरने के बाद पार्टी की ओर से शहर में रोड शो का आयोजन किया. जिसमें जितेंद्र सिंह के साथ मुख्यमंत्री गहलोत और विश्वेंद्र सिंह शामिल हुए.
लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी भंवर जितेंद्र सिंह के नामांकन के बाद जिला कांग्रेस कार्यालय में एक सभा आयोजित की गई. जिसमें जिसमें उन्होंने बाबा बालकनाथ को लेकर विवादित बयान दिया है. इस दौरान पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने कहा भी बाबा संसद में क्या चिमटा बजाएगा. प्रदेश में इस समय कांग्रेस की सरकार है व जितेंद्र सिंह को जिताने का लाभ अलवर को मिलेगा. राजस्थान की सभी सरकारी बड़ी योजना अलवर में शुरू होगी व लोगों को लाभ मिलेगा.