राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर में विश्वेंद्र सिंह ने बालकनाथ पर किया निजी हमला, कहा- बाबा संसद में क्या चिमटा बजाएगा? - विश्वेंद्र सिंह

गहलोत सरकार में देवस्थान एवं पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने बाबा बालकनाथ पर निजी हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि बाबा संसद में जाकर क्या करेंगे?

अलवर में कांग्रेस का रोड शो

By

Published : Apr 18, 2019, 11:12 PM IST

अलवर.भंवर जितेंद्र सिंह ने लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. इस मौके पर सीएम अशोक गहलोत भी मौजूद रहे. पर्चा भरने के बाद पार्टी की ओर से शहर में रोड शो का आयोजन किया. जिसमें जितेंद्र सिंह के साथ मुख्यमंत्री गहलोत और विश्वेंद्र सिंह शामिल हुए.

अलवर में कांग्रेस का रोड शो

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी भंवर जितेंद्र सिंह के नामांकन के बाद जिला कांग्रेस कार्यालय में एक सभा आयोजित की गई. जिसमें जिसमें उन्होंने बाबा बालकनाथ को लेकर विवादित बयान दिया है. इस दौरान पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने कहा भी बाबा संसद में क्या चिमटा बजाएगा. प्रदेश में इस समय कांग्रेस की सरकार है व जितेंद्र सिंह को जिताने का लाभ अलवर को मिलेगा. राजस्थान की सभी सरकारी बड़ी योजना अलवर में शुरू होगी व लोगों को लाभ मिलेगा.

बहरोड़ विधायक बलजीत यादव ने कहा कि जैसे बहरोड़ में काम हुआ है. वैसे ही देश में कांग्रेस काम करेगी. अलवर की कंपनियों में युवाओं को रोजगार दिलाया जाएगा. बिजली कर्मचारी, पुलिस व सरकारी कर्मचारी जनता को परेशान करते थे. लेकिन अब सभी को वहां से भगा दिया गया है. कांग्रेस में 186 बसपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने ज्वाइन किया है. कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने वाली रिंकी वर्मा ने बीजेपी पर देश को बर्बाद करने का आरोप लगाया है.

वहीं कांग्रेस पदाधिकारियों ने कहा कि बाबा बालकनाथ कहते हैं कि मैं महंत चांदनाथ का सपना पूरा करने आया हूं. लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि उनका सपना क्या था. बाबा तो अलवर आए ही नहीं. उन्होंने सांसद निधि के पैसे भी अलवर को नहीं दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details