राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवरः आपसी रंजिश में दिनदहाड़े फायरिंग...घायल व्यक्ति की मौत

भिवाड़ी में दिनदहाड़े हुई फायरिंग में घायल व्यक्ति की मौत हो गई है. घटना के बाद क्षेत्र में तनाव है. टपूकड़ा अस्पताल पर अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया है.

alwar crime news, firing in bhiwadi, अलवर खबर

By

Published : Aug 20, 2019, 6:21 PM IST

भिवाड़ी (अलवर).टपूकड़ा मुख्य बाजार में दिनदहाड़े हुई फायरिंग में एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की सहायता से उसे टपूकड़ा सीएचसी पहुंचाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

अलवर में दिनदहाड़े फायरिंग

मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है. टपूकड़ा क्षेत्र के मिरचूनी निवासी रज्जाक पर आरोपियों ने फायरिंग कर दी. सीने और सिर में गोली लगने से रज्जाक बुरी तरह घायल हो गया. अस्पताल पहुंचने के कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई. जिसके बाद पुलिस ने शव को टपूकड़ा सीएचसी की मोर्चरी में रखवा दिया है.

यह भी पढ़ें: कोटा में जिस्मफरोशी का कारोबार, एक ग्राहक सहित दो युवतियां गिरफ्तार

वहीं घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है. टपूकड़ा अस्पताल के बाहर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. जिसके चलते स्थिति को संभालने के लिए अस्पताल में भिवाड़ी सर्किल का पुलिस जाप्ता बुलाया गया है. फिलहाल मौके पर तनाव की स्थिति बनी हुई है. वहीं मामला दर्ज करके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details