बानसूर (अलवर).बानसूर में गुरुवार सुबह एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला. उसके बाद रात को 9 बजे उस व्यक्ति का पिकअप ड्राइवर भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद प्रशासन ने दोनों पॉजिटव मरीजों के गांव को 1 किमी तक सील कर दिया है. साथ ही दोनों मरीज के संपर्क में आए लोगों की सैंपल जांच के लिए ली जा रही है.
जिले में पिछले 19 दिनों से कोई भी कोरोना पॉजिटिव सामने नहीं आया था लेकिन गुरुवार को बानसूर से दो लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. चैनपुरा में गुरुवार की सुबह एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया. जिसके बाद रात 9 बजे आई रिपोर्ट में उस कोरोना संक्रमित का ड्राइवर भी संक्रमित मिला है. संक्रमित ड्राइवर कराणा गांव का है और साथ दिल्ली के आजादपुर मंडी में गाड़ी लेकर जाया करता था. जिसके बाद रैंडम सैंपल में दोनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अलवर में अभी कुल 9 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं. जिनमें से एक बुजुर्ग की मौत हो गई है.आपको बता दें कि अभी तक जिले से अभी तक कुल 3,003 सैंपल जांच के लिए जयपुर भेजे गए हैं. वहीं 5 मरीज ठीक हो चुके हैं. जिले में अब तक 3 एक्टिव केस हैं.