राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: पांच साल से फरार स्थाई वारंटी परमजीत सिंह उर्फ पम्मी दबोचा गया - Latest news of Rajasthan

अलवर पुलिस ने कई मामलों में साल 2016 से न्यायालय से फरार चल रहे स्थाई वारंटी परमजीत सिंह उर्फ पम्मी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ चोरी, लूट सहित कई मामले दर्ज हैं.

Permanent Warranty Paramjeet, Latest news of Rajasthan, rajasthan crime news
पांच साल से फरार स्थाई वारंटी परमजीत सिंह उर्फ पम्मी दबोचा गया

By

Published : Apr 12, 2021, 1:39 AM IST

Updated : Apr 12, 2021, 2:41 AM IST

अलवर. पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम द्वारा स्थाई वारंटी को पकड़ने के लिए धर पकड़ अभियान शुरु किया गया है. अलवर शहर के कोतवाली थाना पुलिस ने कई मामलों में वर्ष 2016 से न्यायालय से फरार चल रहे स्थाई वारंटी परमजीत सिंह उर्फ पम्मी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी पर चोरी, लूट कई मामले दर्ज हैं.

अलवर शहर के शिवाजी पार्क थाना अधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि नौगांवा थाना क्षेत्र के ग्राम बंधोली का रहने वाला परमजीत सिंह उर्फ पम्मी लूट, डकैती, चोरी जैसी वारदातों को अंजाम देता था. ऐसे ही कई मामलों में न्यायालय से पेशी के दौरान साल 2016 में भाग गया था. आरोपी के खिलाफ न्यायालय से स्थाई वारंट जारी हुआ था.

ये भी पढ़ें:भीलवाड़ा फायरिंग मामला: सांसद बेनीवाल ने पीड़ित परिजनों से की मुलाकात, गहलोत सरकार पर साधा निशाना

पुलिस द्वारा इसके घर पर कई बार दबिश दी गई लेकिन यह पुलिस के आने से पहले ही फरार हो जाता था. आरोपी ज्यादातर बाहर रहकर ही अपनी फरारी काट रहा था. पुलिस को मुखबीर के जरिए सूचना मिली थी कि लूट, डकैती के मामले में फरार चल रहे परमजीत सिंह उर्फ पम्मी उर्फ गुरुदेव अपने घर आया हुआ है.

सूचना मिलने के बाद पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को दबोच लिया. फिलहाल आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया और फिर जेल भेज दिया गया है.

Last Updated : Apr 12, 2021, 2:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details